SBI ग्राहकों को खास सुविधा, सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए कर सकेंगे बैंकिंग
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है. इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देने पर कई बैंकिंग सुविधाएं मिल जाएंगी. SBIQuick- MissedCallBanking नाम से शुरू की गई इस सुविधा के तहत आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS के जरिए ही कई बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक की सेवाएं मिलेगी सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक की सेवाएं मिलेगी सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर (फाइल फोटो)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है. इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देने पर कई बैंकिंग सुविधाएं मिल जाएंगी. SBIQuick- MissedCallBanking नाम से शुरू की गई इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS करने पर अकाउंट बैलेंस (Account Balance),मिनी स्टेटमेंट (Mini statement) सहित कई अन्य बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना जरूरी है.
इस तरह इस्तेमाल करें ये सुविधा
आपके पास अगर Android, Windows, iOS या Blackberry मोबाइल है तो इस सुविधा के लिए आपको अपने ऐप स्टोर में जा कर SBI Quick app डाउनलोड करना होगा. एक बार ये ऐप स्टॉल हो जाने के बाद आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी. ऐप में दिए गए नम्बर के आधार पर SMS या Missed Call के जरिए बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.
इस तरह शुरू होगी सेवा
एक बार ऐप स्टॉल हो जाए उसके बाद आपको एक SMS, ‘REG Account Number’ लिख कर 09223488888 नम्बर पर करना होगा. आपके खाते से आपके मोबाइल नम्बर के जुड़े होने पर आपके पास एक Confirmation message आएगा. ये मैसेज आते ही आपकी SBIQuick- MissedCallBanking सुविधा काम करना शुरू हो जाएगी.
TRENDING NOW
- इस तरह कर सकेंगे बैंकिंग
- Balance Enquiry के लिए ये करना होगा
आपको अपने खाते का बैलेंस जाने के लिए ‘BAL’लिख कर SMS या 09223766666 नम्बर पर मिस्ड कॉल करना होगा.
- इस तरह से मिलेगा Mini Statement
Mini Statement जिसमें पिछले 5 transactions हो उसके लिए ‘MSTMT लिख करSMS या 09223866666 पर मिस्ड कॉल करें.
- Cheque Book के लिए ये करे
चेकबुक के लिए "CHQREQ" लिख कर मैसेज या 09223588888 नम्बर पर मिस्ड कॉल करें.
- छह महीने के ई स्टेटमेंट के लिए करें ये काम
सेविंग एकाउंट के छह महीने के ई स्टेटमेंट के लिए ‘ESTMT <space> <Account Number> <space> <code> लिख कर मैसेज करें या 09223588888 नम्बर पर मिस्ड कॉल करें.
बैंक ने किया अलर्ट
लॉकडाउन के चलते आजकल आप बैंकिंग ट्रांजेक्शन के लिए बड़े पैमाने नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा है कि आजकल ग्राहकों को ठगों की ओर से SMS भेजा जा रहा है. इस SMS में ग्राहकों को SBI NetBanking page का लिंक भेजा जा रहा है. ग्राहक इसे असली एसबीआई नेट बैंकिंग का लिंक समझ कर अपनी गुप्त जानकारी को इसमें डाल दे रहे हैं जिससे उनके साथ ठगी हो जा रही है. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि अगर उन्हें SBI NetBanking page का कोई लिंक मेल या मैसेज के जरिए मिलता है तो उस पर क्लिक न करें.
06:53 PM IST