एसबीआई की FD पर कम मिलेगा ब्याज, ब्याज दरों में हुई 0.5% तक की कटौती
देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों को घटा दिया है.
एसबीआई ने सेविंग एकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है (फोटो- पीटीआई).
एसबीआई ने सेविंग एकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है (फोटो- पीटीआई).
देश के सबसे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. एफडी पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक की कटौती हुई है. एसबीआई ने एक महीने में दूसरी बार एफडी की ब्याज दरों को घटाया है. हालांकि सेविंग एकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एसबीआई ने विभिन्न मैच्योरिटी की रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.30 से 0.70 प्रतिशत की कटौती की गई है. नई व्यवस्था के मुताबिक बैंक ने 7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर 5 प्रतिशत से घटाकर 4.5 प्रतिशत कर दी है. इसी तरह 46 से 179 दिन और 180 दिन से 1 साल से कम की जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की गई है. इनकी नई ब्याज दरें अब 5.5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत हो गई हैं. इसी तरह 1 से 2 साल की जमा पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर 6.70 प्रतिशत किया गया है.
एसबीआई के इस फैसले से एफडी कराने वाले ग्राहकों का रिटर्न घटेगा. एसबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि ब्याज में गिरावट और कैश रिजर्व के मद्देनजर उसने एफडी पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 26 अगस्त से प्रभावी होंगी.
TRENDING NOW
5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है और अब यह 6.25 प्रतिशत पर आ गई है. बैंक ने कहा है कि सेविंग बैंक एकाउंट के खाताधारकों के मामले में ऐसे ग्राहकों जिनके खातों मे एक लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है, के लिए ब्याज दर को 3 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. एसबीआई ने कहा कि बचत खातों में 1 लाख रुपये तक राशि रखने वाले ग्राहकों के लिए 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर को भी कायम रखा गया है. इससे पहले एसबीआई ने कर्ज की दरों में कटौती करते हुए कर्ज सस्ता करने का ऐलान किया था.
05:13 PM IST