PNB खाताधारकों के लिए अलर्ट! 4 अप्रैल से नहीं चलेगा Cheque Payment से जुड़ा ये नियम- जानिए नया बदलाव
PNB Positive Pay System: 4 अप्रैल से ग्राहकों को नए नियम के तहत चेक के जरिए 10,00,000 रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान करने के लिए Positive Pay System का वेरिफिकेशन अनुवार्य होगा.
)
11:29 AM IST
PNB Positive Pay System: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर्स के लिए पेमेंट से जुड़ी जरूरी खबर है. बैंक अपने पॉजिटिव पे सिस्टम में बदलाव करने जा रहे हैं. ये बदलाव बैंक की तरफ से 4 अप्रैल यानी की कल से शुरू हो जाएंगे. इसकी जानकारी बैंक ने अपनी ऑफिशियल साइट और ट्विटर पर दी है. 4 अप्रैल से ग्राहकों को नए नियम के तहत चेक के जरिए 10,00,000 रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान करने के लिए Positive Pay System का वेरिफिकेशन अनुवार्य होगा.
पीएनबी ने ट्वीट कर बताया कि,'4 अप्रैल से बैंक के कस्टमर्स 10 लाख से अधिक रुपये के भुगतान करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
)
₹14,874 में बन जाएंगे इस कंपनी के शेयरहोल्डर, लेकिन Anil Singhvi ने कह दिया- मत लगाओ पैसा; समझ लें वजह
)
0% को Free का तो नहीं समझ रहे? जीरो कमीशन के बावजूद Ola रोज कमाएगी ₹10 करोड़! ये कैलकुलेशन खोल देगा आपकी आंखें
)
वेटिंग ट्रेन टिकट पर इस कोड को कहीं आप भी तो नहीं करते इग्नोर? कंफर्म होगा या नहीं... मिल जाती है पूरी खबर
)
Air India फ्लाइट्स में देरी और सुरक्षा पर DGCA ने दिए निर्देश, बोइंग के मौजूदा बेड़े में नहीं मिली कोई बड़ी तकनीकी खामी
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
प्रॉपर्टी खरीदते वक्त ये छोटी सी गलती, सरकार की नजर में बन जाएंगे टैक्स चोर, 1% की जगह लग जाएगा 20% TDS
)
ऑटो, कैब, बाइक चलाने वालों के लिए खुशखबरी! इस कंपनी ने किया जीरो कमीशन का ऐलान, ड्राइवर्स की हो गई चांदी
ये डीटेल्स होंगे जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक के पॉजिटिव पे सिस्टम के लिए कस्टमर्स को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक की तारीख, चेक अमाउंट, लाभकर्ता का नाम आदि की डीटेल्स बैंक को देना जरूरी है.
पॉजिटिव पे वेरिफिकेशन के अभाव में बैंक आपके चेक का भुगतान नहीं करता है. ऐसे चेक को वापस लौटा दिया जाएगा.
क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बताया कि पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) आपको विभिन्न प्रकार के चेक पेमेंट में होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है. अकाउंट होल्डर्स चेक की डीटेल्स ब्रांच में या डिजिटल चैनल के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
कस्टमर्स इसके लिए बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, मोबाइल ऐप PNB One या फिर SMS Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीएनबी कस्टमर को इसके लिए अधिक जानकारी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या टोल फ्री नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल कर सकते हैं.
11:29 AM IST