PNB के करोड़ों कस्टमर्स के लिए बड़ा अपडेट, बदल गया चेक पेमेंट का सिस्टम, नहीं किया ये काम तो रूक जाएगा भुगतान
PNB Positive Pay System: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए 5 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत वाले चेक पर पॉजिटिव पे सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है. यह नया सिस्टम 5 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएगा.
PNB Positive Pay System: पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों कस्टमर्स के लिए एक जरूरी अपडेट आया है. अपने कस्टमर्स को चेक से जुड़े फर्जीवाड़े से बचाने के लिए पीएनबी ने 5 लाख रुपये और उससे अधिक कीमत वाले चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) को अनिवार्य कर दिया है. PNB ने एक बयान में कहा कि यह नया सिस्टम 5 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाला है. इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स के लिए 10 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत वाले चेक के लिए Positive Pay System के तहत चेक की डीटेल्स जमा करना अनिवार्य था.
क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम (What is Positive Pay System)
PPS भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित एक सिस्टम है, जिसके लिए कस्टमर्स को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय जरूरी डीटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख,अमाउंट और लाभार्थी का नाम आदि रिकंफर्म करने की आवश्यकता होती है.
पीएनबी के कस्टमर्स को करना होगा ये काम
पीपीएस से चेक को प्रोसेस करते समय कस्टमर्स को किसी भी संभावित जोखिम के खिलाफ एक्स्ट्रा सुरक्षा मिलती है. कस्टमर्स को अपने ब्रांच ऑफिस को ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग (PNB One) या एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से चेक डीटेल्स देना होता है. पीएनबी ने बताया कि कस्टमर्स को अपने चेक की डीटेल्स को बैंक में चेक पेश होने के एक वर्किंग डे के पहले पेश करना होता है.
क्या है RBI की गाइडलाइंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, PNB ने 1 जनवरी, 2021 से CTS समाशोधन में प्रस्तुत 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए PPS पेश किया था. RBI ने सिफारिश की थी कि इस सुविधा का इस्तेमाल करना अकाउंटहोल्डर के विवेक पर है, लेकिन बैंक इसे बनाने पर विचार कर सकते हैं. 5 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि वाले चेक के लिए यह अनिवार्य है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:31 PM IST