UPI के जरिये पेमेंट चढ़ा परवान, जून में लगातार दूसरे महीने ₹10 लाख करोड़ के पार, जानें कितने लेन-देन हुए
Payments through UPI: यूपीआई (या भीम यूपीआई) आधारित डिजिटल पेमेंट जून 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये रहा. मार्च के महीने में केवल UPI के जरिए ही करीब 8,88,169 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था.
जून माह के दौरान यूपीआई (UPI)आधारित 5.86 अरब लेन-देन हुए.
जून माह के दौरान यूपीआई (UPI)आधारित 5.86 अरब लेन-देन हुए.
Payments through UPI: यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) आधारित डिजिटल भुगतान लगातार दूसरे महीने जून में 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हालांकि यह पिछले महीने के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत कम है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आकड़ों के मुताबिक, यूपीआई (या भीम यूपीआई) आधारित डिजिटल पेमेंट जून 2022 (upi transactions june 2022) में 10,14,384 करोड़ रुपये रहा. हालांकि यह पिछले महीने के मुकाबले 2.6 प्रतिशत कम है.
जून में यूपीआई आधारित लेन-देन
खबर के मुताबिक, कुल मिलाकर जून माह के दौरान यूपीआई (UPI)आधारित 5.86 अरब लेन-देन हुए. मई में कुल 5.95 अरब लेन-देन के जरिये 10,41,506 करोड़ रुपये के भुगतान (upi transactions june 2022) हुए थे. वहीं अप्रैल में यूपीआई (UPI) आधारित 5.58 अरब लेन-देन के जरिये 9,83,302 करोड़ रुपये के पेमेंट हुए. बता दें, मार्च 2022 में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए लोगों ने 500 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन किए गए थे.मार्च के महीने में केवल UPI के जरिए ही करीब 8,88,169 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था.
यूपीआई पेमेंट का बढ़ गया है दायरा
बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में निवेशकों को राहत देने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है. सेबी ने इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए भी UPI के जरिए निवेश की इजाजत दे दी है. सेबी के इस फैसले से निवेशकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.सेबी ने रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए भी UPI से रकम ब्लॉक करने का विकल्प दिया है. 5 लाख रुपये तक के निवेश के लिए निवेशक UPI के जरिए अर्जी की रकम ब्लॉक कर सकेंगे. यह सुविधा 1 अगस्त से शुरू की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट
आप फीचर फोन से भी डिजिटल पेमेंट (Payments through UPI) कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल में फीचर फोन के लिए UPI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. यूपीआई (Unified Payments Interface) बेस्ड इस प्लेटफॉर्म का नाम UPI123 pay है. इसमें यूपीआई के सभी फीचर्स मौजूद हैं. बता दें, यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये डिजिटल पेमेंट की सुविधा एनपीसीआई (NPCI) उपलब्ध कराती है.
12:44 PM IST