UPI ATM Cash Withdrawal: न कार्ड न वॉलेट, फोन लेकर एटीएम जाइए, फटाफट नोट निकालेगी मशीन, ये है प्रोसेस
UPI ATM Cash Withdrawal: पिछले साल सितंबर में UPI-ATM की शुरुआत की गई थी. इसमें आप बिना ATM/Debit कार्ड के बिना एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इसमें आपको QR Code स्कैन करके पैसे निकालने होते हैं.
UPI ATM Cash Withdrawal: पिछले हफ्ते केंद्रीय रिजर्व बैंक RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI (Unified Payment Interface) को लेकर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि जल्द UPI यूजर्स अपने फोन पर UPI Apps के जरिए Cash Deposit Machines (CDMs) में कैश डिपॉजिट कर पाएंगे. यानी कि बैंकों में जो कैश जमा करने वाली कियॉस्क मशीनों में डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, पैसा डिपॉजिट सीधे यूपीआई ऐप पर कुछ क्लिक्स में हो जाएगा.
लेकिन क्या आपको पता है कि आप UPI से ATM से कैश भी निकाल सकते हैं? बहुत जरूरी है कि आपको इसकी जानकारी हो. ये सुविधा पिछले ही साल शुरू की गई थी, हालांकि, इसके Usage, Limit और Benefits के बारे में बहुत लोगों को पूरी जानकारी नहीं है. अगर आप भी इस सुविधा के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं.
UPI ATM Cash Withdrawal
पिछले साल सितंबर में UPI-ATM की शुरुआत की गई थी. इसमें आप बिना ATM/Debit कार्ड के बिना एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. अलग-अलग बैंक के अकाउंट से यूपीआई से पैसे निकाले जा सकते हैं. इसमें आपको QR Code स्कैन करके पैसे निकालने होते हैं.
कितने पैसे निकाल सकते हैं? (UPI ATM Cash Withdrawal Limit)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप यूपीआई के जरिए एटीएम से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इसके साथ आपको 1 लाख रुपये के डेली यूपीआई ट्रांजैक्शन और अपने बैंक की बाकी शर्तों को याद रखना होगा.
UPI के जरिए ATM से कैसे निकाल सकते हैं पैसे? (How to withdraw cash from ATM using UPI)
आपको यूपीआई से एटीएम से पैसे निकालने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा-
- पहले किसी एटीएम पर जाएं और ‘UPI cash withdrawal at the ATM’ का ऑप्शन चुनें.
- अब जितनी राशि आपको निकालनी है वो टाइप करें.
- नया पेज खुलेगा, इसपर आपको सिंगल यूज डायनेमिक QR Code दिखेगा.
- अपने फोन में मौजूद किसी भी यूपीआई ऐप से इस कोड को स्कैन करें.
- अब अपना UPI PIN डालें.
- ट्रांजैक्शन आथेंटिकेट होने के बाद मशीन आपका कैश निकाल देगी.
क्या कोई फीस भी लगती है? (UPI ATM Cash Withdrawal Fees and Charges)
NPCI (National Payments Corporation of India) UPI से ATM Cash Withdrawal पर कोई चार्ज नहीं लेता है. हालांकि, जैसे की बाकी एटीएम से ट्रांजैक्शन पर बैंक की ओर लगाए जाने वाले चार्ज लागू होते हैं, वो चार्ज आपको देने होंगे.
04:55 PM IST