Kotak Mahindra Bank का मुनाफा 26% बढ़ा, पहली तिमाही में ₹2,071 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट, जानें डीटेल्स
Kotak Mahindra Bank Q1 results: इस तिमाही में बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है, जिससे निवेशकों को भी फायदा पहुंचा है.
बैंक की कुल आय बढ़कर हुई 8,582.25 करोड़ रुपये
बैंक की कुल आय बढ़कर हुई 8,582.25 करोड़ रुपये
Kotak Mahindra Bank Q1 results: मार्केट वैल्यू के लिहाज से भारत के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को पहली तिमाही में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. इस तिमाही में बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा 26 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है, जिससे निवेशकों को भी बैंक की ओर से तगड़ा रिटर्न दिया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है. फंसे कर्ज में कमी आने से उसका लाभ बढ़ा है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को बताया कि 2021-22 की समान तिमाही में उसे 1,641.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक की कुल आय बढ़कर हुई 8,582.25 करोड़ रुपये
अप्रैल-जून 2022 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 8,582.25 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 8,062.81 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज से प्राप्त आय बढ़कर 7,338.49 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वर्ष अप्रैल-जून में यह 6,479.78 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज आय 19 फीसदी बढ़कर 4,697 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 3,942 करोड़ रुपये थी.
जून के अंत तक परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 2.24 फीसदी रह गई. 30 जून, 2021 में यह 3.56 फीसदी थीं. शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी 1.28 फीसदी से घटकर 0.62 फीसदी रह गया. समीक्षाधीन अवधि में फंसे कर्ज और आकस्मिक खर्चों के लिए वित्तीय प्रावधान कई गुना घटकर 23.59 करोड़ रुपये रहा. पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 934.77 करोड़ रुपये था.
07:19 PM IST