RBI के एक्शन से थर्राया Kotak Mahindra Bank का शेयर, खुलते ही 10% टूटा, अब आगे क्या करें?
मंथली एक्सपायरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर है. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है.
शेयर बाजार में लगातार 4 दिन की खरीदारी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही. मंथली एक्सपायरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर है. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग सेक्टर सबसे आगे है. इसमें एक तरफ अच्छे नतीजों से एक्सिस बैंक 4% उछल गया है, तो दूसरी ओर रिजर्व बैंक के एक्शन से कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया. शेयर 52-वीक लो पर फिसल गया है.
Kotak Bank Stock धड़ाम
Kotak Bank Stock बाजार खुलते ही 10 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है. इसने 25 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 1,620 का निचला स्तर टच किया है, जोकि 52-वीक लो भी है. जबकि 24 अप्रैल को शेयर 1843 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.30 लाख करोड़ रुपए के नीचे फिसल गया है.
RBI का Kotak Bank पर एक्शन
कोटक महिंद्रा बैंक पर सेंट्रल बैंक यानी RBI ने बुधवार को सख्त एक्शन लेते हुए नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी. साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगा दी है. ये रोक 2022 और 2023 के लिए RBI की बैंक की IT जांच के आपत्तियों के बाद लगाई गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI का एक्शन लगातार चेतावनी देने के बाद भी सुधार न होने पर हुआ है. बता दें कि ग्राहकों को 2 साल में पर्याप्त IT इंफ्रा न होने से कई बार दिक्कतें हुईं. RBI कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा एक्सटर्नल ऑडिट के पूरे होने के बाद पाबंदियों की समीक्षा करेगा.
Kotak Bank Stock पर आउटलुक
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने कोटक बैंक के शेयर पर Hold की रेटिंग दी है. शेयर पर टारगेट को 2050 रुपए से घटाकर 1970 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने कहा कि अगर Kotak Bank को इस मामले को हल करने में 6 महीने से ज्यादा समय लगा, तो आय और क्रेडिट कॉस्ट पर असर होगा.
कोटक बैंक के शेयर पर अन्य ब्रोकरेज फर्म Citi ने Neutral की रेटिंग दी है. शेयर पर 2040 रुपए का टारगेट दिया है. ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि RBI के ऑर्डर का बैंक के ग्रोथ, NIM और फी इनकम पर असर पड़ेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:12 AM IST