सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर छपी है भगवान गणेश की फोटो, जानिए क्यों?
भारत की मुद्रा की तरह इंडोनेशिया की करेंसी भी काफी प्रचलित है. यहां रूपियाह चलता है.
20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है. (फाइल फोटो)
20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है. (फाइल फोटो)
अक्सर हम दुनिया के अलग-अलग देशों को लेकर रोचक तथ्य सुनते और पढ़ते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो भावनाओं से जुड़ी होती है. भले ही दुनिया में मजहब को लेकर विचार अलग-अलग हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जो हमेशा एक ऐसी अमिट छाप छोड़ते हैं, जिस पर गर्व होता है. ऐसा ही एक देश है इंडोनेशिया. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश माना जाता है. यहां की करेंसी भी भारत की मुद्रा की तरह ही प्रचलित है. यहां रूपियाह चलता है. आप इस बात को सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि हिंदू धर्म और भारत में पूजनीय भगवान गणेश की तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर छपी है. आखिर ऐसा क्यों किया गया...आइये जानते हैं.
भगवान गणेश की वजह से मजबूत अर्थव्यवस्था
दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छपी है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम को मानती है. वहां सिर्फ 3 फीसदी हिन्दू आबादी है. इंडोनेशिया की करेंसी को रूपियाह कहते हैं. वहां, 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है. वहां के लोगों का मानना है कि भगवान गणेश की वजह से ही वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत है.
इंडोनेशिया में इसलिए पूजनीय हैं गणेश
दरअसल, भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. इंडोनेशिया में 20 हजार की नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री की हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को संभाला
कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने बहुत विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया. इस नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. लोगों का मानना है कि इसी कारण अब वहां की अर्थवयवस्था मजबूत है. गणेश जी को वहां पूजा भी जाता है.
रामायण और महाभारत का मंचन
आपको जानकर हैरान होगी कि इस देश में गणेश ही नहीं बल्कि इंडोनेशियन आर्मी के मैस्कॉट हनुमान जी हैं और वहां के एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है. आप तस्वीरों में कृष्ण और अर्जुन को देख सकते हैं साथ ही घटोत्कच की प्रतिमा भी स्थापित है.
04:41 PM IST