PhonePe से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें पैसे, यहां देखें पूरा प्रोसेस
PhonePe अपने यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने के लिए कई ऑप्शन देता है. आप इस ऐप की मदद से देश के किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
PhonePe से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें पैसे, यहां देखें पूरा प्रोसेस
PhonePe से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें पैसे, यहां देखें पूरा प्रोसेस
भारत में UPI ट्रांजैक्शन की संख्या के साथ-साथ इसकी वैल्यू में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में फिलहाल कई मोबाइल ऐप UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करते हैं. हालांकि, UPI के जरिए इंस्टैंट पेमेंट के लिए फोनपे और गूगल पे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल ऐप हैं. PhonePe अपने यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने के लिए कई ऑप्शन देता है. आप इस ऐप की मदद से देश के किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यहां हम आपको PhonePe से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे.
PhonePe से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में PhonePe ऐप खोलना है.
- ऐप के होम पेज पर आपको Money Transfers में To Bank/UPI ID पर क्लिक करना है.
- अब आपको नीचे वॉयलेट रंग के बॉक्स में दिख रहे Add Recipient Bank Account पर क्लिक करना है.
- Add Recipient Bank Account पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक का नाम चुनना है, जिसके खाते में आपको पैसा ट्रांसफर करना है.
- बैंक को चुनने के बाद आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां बैंक का नाम होगा. इसके नीचे आपको उस बैंक अकाउंट का नंबर डालना है, जिस बैंक खाते में आप पैसा भेजना चाहते हैं.
- बैंक अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको उसके नीचे बैंक की ब्रांच का IFSC कोड डालना होगा.
- अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक का नाम और ब्रांच का एड्रेस और अकाउंट होल्डर का नाम दिखने लगेगा.
- अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का नाम और ब्रांच का एड्रेस कन्फर्म करके नीचे दिख रहे Proceed to Pay पर क्लिक करें.
- Proceed to Pay पर क्लिक करने के बाद आपको जितनी रकम भेजनी है वो डालकर Pay पर क्लिक करें और फिर अपना UPI Pin डालकर सब्मिट कर दें. इतना करने के बाद आपके PhonePe से दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Dec 03, 2022
07:10 PM IST
07:10 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़