HDFC में होम लोन लेना पड़ेगा महंगा! रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की 5bps बढ़ोतरी
HDFC Ltd increases RPLR: एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत या 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 मई से लागू होगी. इस कदम से होम फाइनेंस कंपनी का होम लोन महंगा होगा.
HDFC Ltd increases RPLR: होम लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत या 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 मई से लागू हो जाएगी. इस कदम से होम फाइनेंस कंपनी का होम लोन महंगा होगा. वहीं मौजूदा और नए ग्राहकों को महंगे में होम लोन लेना पड़ेगा.
बीते महीने HDFC (Housing Development Finance Corporation) ने बताया था कि, 'बोर्ड ने HDFC Bank Ltd. के साथ अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस रेट पर मिलेगा होम लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के सबसे बैंकों के होस्ट में, जिसमें एसबीआई भी शामिल हैं. कंपनियों ने अपने फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में 5 से 10 प्लाइंट बीते महीने बढ़ाए थे. RPLR में बढ़ोतरी के मुताबिक, 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए एचडीएफसी का एडजस्टेबल-रेट होम लोन अब पहले के 6.7 प्रतिशत के मुकाबले 6.75 प्रतिशत हो जाएगा.
30 लाख रुपये तक के लोन के लिए ग्राहकों से 6.85 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाएगा. 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच के ऋण पर 7.10 की ब्याज दर होगी, और 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण पर 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर होगी.
05:10 PM IST