RBI के ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद HDFC Bank ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR रेट में किया 0.10 फीसदी तक का इजाफा
HDFC Bank MCLR Rate: रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद HDFC Bank ने एमसीएलआर की ब्याज दरों में 0.05-0.10 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.
HDFC Bank MCLR Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.35 फीसदी के इजाफे का ऐलान कर दिया है. इसके बाद रेपो रेट (Repo Rate) वर्तमान के 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो चुकी है. इसके बाद HDFC Bank ने भी अपने कस्टमर्स के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) रेट में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, MCLR की नई दरें 7 दिसंबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं. इसका सीधा असर आपके होम लोन की EMI पर पड़ेगा.
क्या हैं नई ब्याज दरें
HDFC बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक के कस्टमर्स को ओवरनाइट से लेकर 1 महीने तक के MCLR पर 8.30 फीसदी ब्याज देना होता है. वहीं 3 महीने के MCLR पर 8.35 फीसदी, 6 महीने पर 8.45 फीसदी, 1 साल पर 8.60 फीसदी 2 साल पर 8.70 फीसदी और 3 साल वाले MCLR पर 8.80 फीसदी ब्याज लगता है.
RBI ने किया ब्याज दरों में इजाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिन की मौद्रिक समिति की बैठक (RBI MPC Meet) के बाद ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो चुकी है. आरबीआई गवर्नर ने बताया कि समिति के छह सदस्यों में से पांच रेपो रेट में बढ़ोतरी के पक्ष में थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इकोनॉमी को लेकर दास ने कही ये बात
आरबीआई के गवर्नर (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि पूरी दुनिया में चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी (Economic Growth) बना रहेगा. वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP रेट 7 प्रतिशत से घटकर 6.8 प्रतिशत होने की संभावना है. खाद्य कीमतों और एनर्जी की कीमतों में मामूली कमी देखी गई है. हालांकि महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार बने हुए हैं.
06:00 PM IST