HDFC Bank में है अकाउंट? इस दिन 5 घंटे तक बैंक का सर्वर रहेगा ठप! पैसे ट्रांसफर करने से पहले जान लें पूरी बात
HDFC Bank Alert: HDFC Bank ने बताया कि कुछ जरूरी मेंटनेंस के काम के चलते बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सर्विस 13 अप्रैल को कुछ घंटों के लिए ठप रहने वाली है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
HDFC Bank Alert: अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC Bank में है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. HDFC Bank ने बताया कि कुछ जरूरी मेंटनेंस के काम के चलते बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सर्विस 13 अप्रैल को कुछ घंटों के लिए ठप रहने वाली है. ऐसे में कस्टमर्स इस बीच बैंक से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे. अगर आपको भी किसी को इमरजेंसी में पैसे ट्रांसफर करने हैं, या कोई जरूरी बैंकिंग ट्रांजैक्शन करना है, तो अभी जान लें अपने काम की ये जरूरी बात.
इस दिन नहीं होगा मनी ट्रांसफर
HDFC Bank अपने कस्टमर्स को मेल भेजकर इस बात की जानकारी दे रहा है कि 13 अप्रैल को देर रात 2 बजे से सुबर 7 बजे तक कस्टमर्स बैंक के नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक का कहना है कि कस्टमर्स को बेहतर बैंकिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए बैंक अपने सिस्टम में मेंटनेंस का काम कर रही है, जिसके चलते कुछ देर के लिए कस्टमर्स बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
HDFC Bank के कस्टमर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
HDFC Bank ने बताया कि इस 5 घंटे के बीच कस्टमर्स बैंकिंग से जुड़ी कई सारी सर्विसेज- जैसे कि अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी, डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर (IMPS, UPI, NEFT, RTGS), अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड और पेमेंट सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
यहां मिलेगा पूरा सपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank के कस्टमर्स को इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी आती है, या किसी सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे बैंक के कस्टमर सपोर्ट टीम से 18001600/1800 2600 पर संपर्क कर सकते हैं.
09:33 PM IST