PSU बैंकों को मिलेगी संजीवनी!, आज 7 बैंकों में 28,615 करोड़ रुपए डाल सकती है सरकार
बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने और बैड लोन से निपटने के लिए सरकार बैंकों को संजीवनी देने का काम कर रही है.
दिसंबर की शुरुआत में भी सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में पैसा डाला था. (फाइल फोटो)
दिसंबर की शुरुआत में भी सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में पैसा डाला था. (फाइल फोटो)
बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने और बैड लोन से निपटने के लिए सरकार बैंकों को संजीवनी देने का काम कर रही है. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से सरकार बैंकों की वित्तीय हालत सुधारने के लिए उनमें पूंजी डाल रही है. सूत्रों की मानें तो आज देश के 7 सरकारी बैंकों को 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी मिल सकती है.
इनमें BoI, यूको बैंक, OBC, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडीकेट बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. पूंजी मिलने से सरकारी बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी. साथ ही आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) रूपरेखा से बाहर निकलने में भी मदद मिलेगी.
किस बैंक में कितनी पूंजी डालेगी सरकार
कुल मिलाकर 7 बैंकों को 28615 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. इनमें-
- BoI को 10,086 करोड़ रुपए मिल सकते है.
- यूको बैंक को 3056 करोड़ रुपए की पूंजी मिल सकती है.
- OBC को 5500 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी हो सकते है.
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4498 करोड़ रुपए मिल सकते है.
- सिंडीकेट बैंक को 1638 करोड़ रुपए मिल सकते है.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1678 करोड़ रुपए मिल सकते है.
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 2159 करोड़ रुपए मिल सकते है.
TRENDING NOW
5 बैंकों में पहले पैसे डाल चुकी है सरकार
दिसंबर की शुरुआत में ही सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में पैसा डाला था. इनमें पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं. इन बैंकों को 11336 करोड़ रुपए की पूंजी डाली गई थी.
11:32 AM IST