क्या बार-बार चेक करने से गिरता है Credit Score? जानें कब-कब देखनी चाहिए अपनी CIBIL रिपोर्ट
Credit Score Check: आप अपना क्रेडिट स्कोर कितनी बार चेक कर सकते हैं? या फिर आपको अपना क्रेडिट स्कोर कितनी बार चेक करना चाहिए? क्या ऐसा भी है कि बार-बार क्रेडिट स्कोर चेक करने से यह गिरता है? आइए समझते हैं.
Credit Score Check: आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए क्रेडिट स्कोर (Credit Score) मेंटेन करना बहुत जरूरी टास्क है. अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, या फिर आप किसी लोन की EMI भर रहे हैं तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर जरूर मेंटेन करके रखना चाहिए. ये उनके लिए भी बहुत जरूरी है जो भविष्य में लोन लेना चाहते हैं. इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700-750 से ऊपर होना चाहिए. आप कई तरीकों से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, लेकिन आज हमारा जो टॉपिक वो इसपर है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर कितनी बार चेक कर सकते हैं? या फिर आपको अपना क्रेडिट स्कोर कितनी बार चेक करना चाहिए? क्या ऐसा भी है कि बार-बार क्रेडिट स्कोर चेक करने से यह गिरता है? आइए समझते हैं.
कितनी बार चेक करना चाहिए आपको Credit Score?
वैसे तो आप जब और जितनी बार चाहे, अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, इससे आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर कोई असर नहीं होता, लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आप अपना क्रेडिट स्कोर 3-6 महीनों के पीरियड में चेक कर लिया करें. अगर आप इससे पहले भी करते हैं तो भी ठीक है, लेकिन सबसे बढ़िया आदत यही होगी कि आप हर 3 से 9 महीने के बीच अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर लें.
अगर आप किसी लोन के लिए अप्लाई नहीं भी करने वाले हैं, तो भी आपको वक्त-वक्त पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहिए, इससे पहला तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर पता रहेगा, दूसरा अगर आपकी रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ भी होता है, तो आप उसे टाइम पर फिक्स कर सकते हैं. इससे आपका क्रेडिट हेल्दी रहेगा.
क्या-क्या बार चेक करने से गिरता है क्रेडिट स्कोर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब आप खुद से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं, तो इसे सॉफ्ट इन्क्वायरी कहते हैं, इससे आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर असर नहीं होता है. आप अगर किसी भी तरह के लोन या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको खासकर एक बार अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करना चाहिए.
लेकिन जब कोई लेंडर जैसे की बैंक या NBFCs आपका क्रेडिट स्कोर चेक करे तो इसे हार्ड इन्क्वायरी कहते हैं. अगर एक साथ कई लेंडर्स आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो इससे आपके सिबिल स्कोर पर असर पड़ सकता है और आप आगे जहां भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे, वो इसे निगेटिव तरीके से जरूर देखेगा और इससे आपको लोन मिलने में समस्या आ सकती है. दरअसल, हर बार हार्ड-इन्क्वायरी होने से आपके क्रेडिट स्कोर का कुछ पॉइंट कम हो जाता है. आपके क्रेडिट रिपोर्ट में इसकी डीटेल दी जाती है कि आपके लिए कब–कब हार्ड-इन्क्वायरी की गई है. इसी पॉइंट से एक सलाह यह भी निकलती है कि आप कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई ना करें, क्योंकि आपको लोन देने से पहले लेंडर्स क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मांगेंगे, इससे आपका स्कोर काफी गिर सकता है.
तो कुल मिलाकर, अगर आप खुद से अपना स्कोर चेक करें तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं हुआ और कई लेंडर्स इसे चेक करते हैं तो आपका क्रेडिट रिपोर्ट खराब हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्कोर को लेकर अपडेटेड रहें और कर्ज चुकाने को लेकर सतर्क रहें, ताकि आप हेल्दी क्रेडिट मेंटेन कर पाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:17 PM IST