RD पर ये बैंक दे रहा 7.15% तक का ब्याज, आप भी करना चाहते हैं निवेश तो जानें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा
तमाम लोग ऐसे हैं जो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए वो सुरक्षित निवेश की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें गारंटीड रिटर्न मिले. अगर आप भी ऐसी किसी स्कीम की तलाश में हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है.
अगर आप छोटी-छोटी रकम निवेश करके उस पर बेहतर ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास SIP और RD जैसे विकल्प हैं. दोनों में ही आप एक निश्चित अमाउंट हर महीने जमा करके ब्याज का फायदा ले सकते हैं. लेकिन एसआईपी गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम नहीं है क्योंकि ये मार्केट लिंक्ड है. हालांकि एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. लेकिन फिर भी तमाम लोग ऐसे हैं जो किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए वो सुरक्षित निवेश की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें गारंटीड रिटर्न मिले.
अगर आप भी ऐसी किसी स्कीम की तलाश में हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है. आप तमाम बैंकों से लेकर पोस्ट ऑफिस तक में आरडी की सुविधा ले सकते हैं. बैंकों में आरडी 1 साल से 10 साल तक के लिए शुरू की जा सकती है, जबकि पोस्ट ऑफिस में आपको आरडी में 5 साल तक निवेश करना होता है. आरडी पर बैंकों में आपको कम समय में भी अच्छा ब्याज मिल सकता है. यहां जानिए 1 से लेकर 5 साल तक की आरडी पर कहां कितना ब्याज मिल रहा है.
एक साल की आरडी पर ब्याज
SBI - 6.80%
HDFC - 6.60%
ICICI - 6.70%
Kotak Mahindra - 7.10%
दो साल की आरडी पर
TRENDING NOW
SBI - 7.00%
HDFC - 7.00%
ICICI - 7.10%
Kotak Mahindra - 7.15%
तीन साल की आरडी पर
SBI - 6.50%
HDFC - 7.00%
ICICI - 7.00%
Kotak Mahindra - 7.00%
पांच साल की आरडी पर
SBI - 6.50%
HDFC - 7.00%
ICICI - 7.00%
Kotak Mahindra - 6.20%
Post Office - 6.70%
कहां मिलेगा कितना फायदा
अगर आप एक साल या दो साल के लिए आरडी कराते हैं तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक में अच्छा खासा ब्याज मिल जाएगा. यहां एक साल की आरडी पर 7.10% और दो साल की आरडी पर 7.15% ब्याज मिल रहा है. वहीं 3 साल की आरडी में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा तीनों में बराबर का ब्याज 7.00% के हिसाब से मिलेगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी आरडी करवा सकते हैं. वहीं 5 साल के लिए आरडी एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक में करवाने में फायदा है. 5 साल की आरडी पर यहां भी 7.00% के हिसाब से ब्याज मिलेगा.
03:47 PM IST