नए साल में घूमने का सबसे किफायती मौका! सिर्फ 1,923 रुपये में मिल रहा है फ्लाइट टिकट
Vistara Winter Sale: नए साल के मौके पर अगर फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो विस्तारा आपके लिए लेकर आया है कमाल का ऑफर.
(Source: Pexel)
(Source: Pexel)
Vistara Winter Sale: नए साल के मौके पर अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फटाफट अपनी बैग पैक कर लें, क्यों कि विस्तारा एयरलाइंस लेकर आई है आपके लिए कमाल का ऑफर. टाटा ग्रुप की एयरलाइंस Vistara के विंटर सेल (Vistara Winter Sale) में आपको डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. विस्तारा के इस धांसू ऑफर के साथ पैसेंजर्स सिर्फ 1923 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे. ये ऑफर पैसेंजर्स के लिए 10 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है.
विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बताया कि एयरलाइंस के विंटर सेल में सिर्फ 1923 रुपय में हवाई यात्रा हो सकेगी. ये ऑफर एयरलाइंस के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर लागू है. जिसमें पैसेंजर्स 11 दिसंबर, 2023 से लेकर 30 सिंतबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
Enjoy special fares across three cabin classes with our winter sale, when flying to your favourite Indian cities!
— Vistara (@airvistara) December 9, 2023
Book until 10-Dec-2023 for travel between 11-Dec-2023 and 30-Sep-2024.
Blackout dates apply. T&C Apply.
Click here: https://t.co/iy4NYyIAyt#WinterSale pic.twitter.com/omsdR6lhP3
1923 रुपये में मिलेगी फ्लाइट
TRENDING NOW
विस्तारा के फेस्टिव सेल (Festive Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,923 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2323 रुपये और बिजनेस क्लास में फेयर 9923 रुपये से शुरू हो रही है.
कब तक कर सकते हैं बुकिंग
विस्तारा एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पैसेंजर्स के लिए ये फेस्टिव सेल ऑफर 8 दिसंबर, 2023 से शुरू होकर 10 दिसंबर, 2023 तक चलेगा, जिसमें आप 11 दिसंबर, 2023 से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं.
08:57 AM IST