भीषण चक्रवात रेमल का असर, इंडिगो ने रद्द की वियतनाम जाने वाली फ्लाइट, जानिए कैसे मिलेगा रिफंड
Remal Cyclone Flights Effected: चक्रवात ‘रेमल’रविवार आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है. इस कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है. अब इंडिगो ने नई एडवाइजरी जारी की है.
Remal Cyclone Flights Effected: चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात तक बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है. चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा और कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. रेमल चक्रवात के कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. अब इंडिगो ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से वियतनाम जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है.
Remal Cyclone Flights Effected: ढाका और पोर्ट ब्लेयर जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित
इंडिगो ने X पर एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'चक्रवात रेमल ने अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर और वियतनाम की राजधानी हनोई से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित किया है. पूरा रिफंड का दावा करने या वैकल्पिक उड़ान विकल्प तलाशने के लिए आप वेबसाइट- http://bit.ly/3MxSLeE पर विजिट कर सकते हैं.' इसके अलावा ढाका आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ने की भी आशंका है. पूर्ण रिफंड का दावा करने या वैकल्पिक उड़ान विकल्प तलाशने के लिए,वेबसाइट पर जाएं.
Remal Cyclone Flights Effected: इंडिगो ने जारी किया बयान, सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'चक्रवात रेमल और कोलकाता में जारी नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) के कारण इंडिगो ने कुछ उड़ानों को पुनर्निर्धारित और रद्द कर दिया है. यात्रियों को सभी बदलावों के बारे में पहले से सूचित किया गया है और उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर वास्तविक समय पर अपडेट प्रदान किया जा रहा है. चक्रवात के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए एहतियात उपाय किए गए हैं.'
Remal Cyclone Flights Effected: कुल 394 फ्लाइट्स प्रभावित, कई ट्रेन सेवाएं हुई रद्द
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात ‘रेमल’ के संभावित प्रभाव के कारण रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलाकर कुल 394 उड़ान प्रभावित होंगी. चक्रवात को देखते हुए पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय जिलों में कई ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं.
06:04 PM IST