तीन दिन में दूसरी बार विमान से टकराया पक्षी, नेपाल की फ्लाइट वापस लौटी काठमांडू
बेंगलुरु जा रहे नेपाल के विमान से पक्षी टकरा गया. इसके बाद प्लेन को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ वापस लौटना पड़ा. पिछले तीन दिनों में विमान से पक्षी टकराने का ये दूसरा मौका है.
बेंगलुरु जा रहे नेपाल एयरलाइन्स के एक विमान से कथित तौर पर पक्षी टकरा गया. इसके बाद फ्लाइट को काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा. टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने बताया कि टेक्नीशियंस एयरक्राफ्ट की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में विमान से पक्षी टकराने का ये दूसरा मामला है. इससे पहले मैंगलोर एयरपोर्ट से दुबई जा रहा विमान पक्षी से टकरा गया था.
टेक्निशियंस कर रहे हैं जांच
टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर A320 एयरक्राफ्ट सुरक्षित तरीके से उतर गया है. फिलहाल टेक्नीशियन्स इसकी जांच कर रहे हैं. ‘हिमालयन टाइम्स’ समाचारपत्र ने टीआईए के सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु जाने वाली उड़ान आरए-244 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी. विमान ने दोपहर 1.45 बजे उड़ान भरी थी. उसे घटना के बाद उसी हवाई अड्डे की ओर लौटना पड़ा.
दूसरे एयरक्राफ्ट में शिफ्ट किए गए यात्री
नेपाल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों को दूसरे एयरक्राफ्ट में शिफ्ट करने के इंतजाम किए जा रहे हैं. A320 में अधिकतम 180 यात्रियों की क्षमता है. मैंगलोर एयरपोर्ट से सुबह 8.30 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान से भी पक्षी टकरा गया था. पक्षी विमान के विंग से टकरा गया था. इस घटना के बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी थी. इसके बाद टेक ऑफ को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद यात्रियों के लिए दुबई जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विमान से पक्षी टकराने पर क्या होता है?
विमान से जब कोई पक्षी टकरा जाता है तो इंजन काम करना बंद कर देते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत लैंडिंग करानी पड़ती है. यदि पक्षी विंडस्क्रीन से टकराता है तो उसमें क्रैक भी आ सकता है. इसे बर्ड स्ट्राइक भी कहते हैं. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक हर साल भारतीय विमानों से पक्षी टकराने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. साल 2020 में विमान से पक्षी टकराने की 1,152 घटनाएं सामने आई थी. साल 2021 में 1,466 घटनाएं हुई थी.
07:44 PM IST