Jet Airways पर आया 'महासंकट'! कंपनी के 16 हजार कर्मचारी हुए बेरोजगार
जेट एयरवेज के ऑपरेशन सस्पेंड हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाद देशभर के रूट्स पर भी विमान अब उड़ान नहीं भर रहे हैं.
बेरोजगार कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है. (फोटो: PTI)
बेरोजगार कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है. (फोटो: PTI)
जेट एयरवेज के ऑपरेशन सस्पेंड हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाद देशभर के रूट्स पर भी विमान अब उड़ान नहीं भर रहे हैं. जेट एयरवेज का बंद होना कई कारणों से बड़ा माना जा रहा है. जेट एयरवेज के कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष किरण पावसकर ने कहा है कि ऑपरेशन सस्पेंड होने से जेट एयरवेज के कर्मचारियों पर महासंकट आ गया है.
16 हजार कर्मचारी बेरोजगार
किरण के मुताबिक, एयरलाइन बंद होने से कंपनी के 16 हजार कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास कोई विकल्प नहीं है. पावसकर ने कहा कि कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि 16 हजार कर्मचारी बिना काम के बैठे हैं और नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है.
#JetAirwaysCrisis | #JetAirways के ऑपरेशन सस्पेंड होने से 16,000 कर्मचारी बेरोजगार हुए: किरण पावसकर, अध्यक्ष, जेट कर्मचारी संगठन pic.twitter.com/r6rlFsKDPH
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2019
ठोस रिवाइवल प्लान मांगा
जेट एयरवेज और उसके कर्मचारियों के संकट को देखते हुए DGCA ने कंपनी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. DGCA ने जेट एयरवेज से ठोस रिवाइवल प्लान मांगा है. डीजीसीए सस्पेंड ऑपरेशन को शुरू करने में मदद करने को तैयार है. लेकिन, तय नियम-कानून के मुताबिक ही वह कंपनी की मदद कर सकता है. डीजीसीए ने कहा है कि दायरे में रहकर ही जेट एयरवेज की मदद की जाएगी.
#JetAirwaysCrisis | DGCA ने #JetAirways से ठोस रिवाइवल प्लान मांगा। pic.twitter.com/4CkFu63qGp
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2019
TRENDING NOW
जेट एयरवेज के पास आखिरी विकल्प
जेट एयरवेज के पास अब आखिरी विकल्प रिवाइवल प्लान ही है. क्योंकि, बैंकों से लेकर कंपनी के पूर्व प्रोमोटर्स तक बोली प्रक्रिया से अपना हाथ खींच चुके हैं. हालांकि, 16 अप्रैल तक कंपनी के पास हिस्सेदारी खरीदने के लिए जो EOI आए हैं उन पर विचार किया जा सकता है. कर्जदारों को उम्मीद है कि नीलामी प्रक्रिया सफल रह सकती है और उन्हें पारदर्शी तरीके से बेहतर वैल्यू मिलने की भी उम्मीद है.
दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया
सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज के बंद होने से बाकी एयरलाइंस के किराए में करीब 20% से 30% तक बढ़ोतरी हुई है. हालात से निपटने के लिए इंडिगो अपने बेड़े में 18 और विमानों को जोड़ रहा है. ये विमान मुख्य रूप से दिल्ली-मुंबई स्लॉट के लिए होंगे. वहीं, स्पाइसजेट ने भी दिल्ली-मुंबई के लिए 25 नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. लेकिन, इससे पहले मुंबई-दिल्ली का किराया 23000 रुपए तक पहुंच गया है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
क्या है किराया बढ़ने का कारण
जेट एयरवेज के बंद होने के साथ ही कुछ दिन पहले बोइंग 737 विमान की उड़ान पर रोक लगने से उपलब्ध सीटों की संख्या में काफी कमी आई है. यही वजह है कि एयरलाइंस को मजबूरन किराया महंगा करना पड़ा है. इसके अलावा गर्मियों की छुट्टी शुरू होने के चलते इस समय टिकट की मांग भी अधिक रहती है. सूत्रों की मानें तो अगर जेट एयरवेज का संकट जल्द दूर नहीं होता तो आने वाले दिनों में संकट और बढ़ने के आसार हैं.
03:22 PM IST