ठंड में घूमने की कर लें प्लानिंग, GoAir ने निकाला सस्ते टिकट का ऑफर
बजट एयरलाइन गोएयर (GoAir) ने ठंड के मौसम के लिए सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है.
सबसे सस्ता टिकट 999 रुपए का है. (फाइल फोटो)
सबसे सस्ता टिकट 999 रुपए का है. (फाइल फोटो)
बजट एयरलाइन गोएयर (GoAir) ने ठंड के मौसम के लिए सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है. टिकट की बुकिंग 22 से 23 अक्टूबर तक करा सकते हैं. इसमें सभी टैक्स शामिल हैं. सबसे सस्ता टिकट 999 रुपए का है. यात्रा की अवधि 22 नवंबर से 22 दिसंबर 2018 के बीच होगी. गोस्टार सदस्य को 225 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. इस ऑफर में टिकट नॉन रिफंडेबल और नॉन ट्रांसफरेबल हैं.
मुंबई का टिकट 1699 रुपए में उपलब्ध
एयरलाइन ने बागडोगरा से सबसे सस्ता 999 रुपए में टिकट निकाला है. अहमदाबाद से 1499 रुपए, भुवनेश्वर से 1599, मुंबई से 1699, गुवाहाटी से 1299, बेंगलुरु से 1599, दिल्ली से 2099 में टिकट मिल रहा है.
छात्रों के लिए विशेष छूट
एयरलाइन ने छात्रों के लिए विशेष ऑफर निकाला है. वह टिकट पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक साथ ही अतिरिक्त सामान पर अलाउंस दे रहा है. छात्रों को बेस फेयर में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
TRENDING NOW
मालदीव के लिए उड़ान सेवा शुरू
एयरलाइन ने मालदीव के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू की है. यह उड़ान मुंबई से माले के लिए है. कंपनी ने इससे पहले नई दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट लिए पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू की है.
05:37 PM IST