सिर्फ ₹1199 मिनिमम फेयर पर GO FIRST लाया हवाई सफर का धमाकेदार ऑफर, फ्लाइट टिकट की बुकिंग आज से शुरू, जानें सबकुछ
GO FIRST Rs1199 Sale offer 2023: एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी 16 जनवरी से शुरू कर दी है. दोनों ही तरह की फ्लाइट की बुकिंग 19 जनवरी 2023 तक की जा सकती है.
GO FIRST Rs1199 Sale offer 2023: घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट (GO FIRST) एक शानदार ऑफर लेकर आया है. इसमें काफी सस्ते किराये पर आप हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. एयरलाइन ने सिर्फ 1199 रुपये की मिनिमम टिकट पर डोमेस्टिक फ्लाइट (GO FIRST domestic flight offer) और 6599 रुपये के शुरुआती किराये पर इंटरनेशनल फ्लाइट (GO FIRST International flight Booking offer) से हवाई यात्रा करने का ऑफर दे रही है.
16 जनवरी से बुकिंग शुरू
एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी 16 जनवरी से शुरू कर दी है. दोनों ही तरह की फ्लाइट की बुकिंग 19 जनवरी 2023 तक की जा सकती है. गो फर्स्ट के ट्रैवल इंडिया ट्रैवल (Travel India Travel Offer) ऑफर के इस टिकट से आप 4 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक के बीच यात्रा कर सकेंगे.
मुफ्त रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन सुविधा भी
खबर के मुताबिक, कस्टमर्स गो फर्स्ट (GO FIRST) इस ऑफर के तहत पूरे पीरियड में किफायती किराए पर दस लाख सीटों का आनंद ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त, नियम और शर्तों के मुताबिक, सभी बुकिंग पर मुफ्त रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन सुविधा भी उपलब्ध होगी. यह ऑफर (GO FIRST Rs1199 Sale offer 2023) पैसेंजर्स को पहले से ही अपनी छुट्टियों की योजना बनाने में मदद करेगा, जिससे यात्रा का अनुभव ज्यादा सुविधाजनक और बजट के मुताबिक हो सकेगा.
15 दिन पहले तक कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने का ऑप्शन
TRENDING NOW
गो फर्स्ट (GO FIRST) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा कि इस ऑफर (GO FIRST Rs1199 Sale offer 2023) का मकसद कस्टमर्स को एक सुनियोजित, सुविधाजनक, आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. खन्ना ने कहा कि हम हमेशा अपने ग्राहकों को असाधारण सेवाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश करते हैं.
खन्ना ने कहा कि यूएलसीसी/एलसीसी इस सिद्धांत पर काम करता है कि जब आप पहले से बुकिंग कराते हैं तो सीटें सस्ती होती हैं और जैसे ही आप डिपार्चर के करीब जाते हैं, वे महंगी हो जाती हैं और इसलिए इस बिक्री का मकसद कस्टमर्स को सबसे सस्ता किराया पाने का अवसर प्रदान करना है. हालांकि फिर भी GO FIRST डिपार्चर की निर्धारित तारीख से 15 दिन पहले तक कैंसिल करने या रीशेड्यूल करने का ऑप्शन दे रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:44 PM IST