Go First CEO Resigns: बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट के सीईओ कोशिक खोना ने दिया इस्तीफा, मेल में कर्मचारियों से कही ये बात
Go First CEO Resigns: बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
Go First CEO Resigns: फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही बंद पड़ी एविएशन कंपनी Go First के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कौशिक खोना ने एयरलाइन की दिवाला कार्यवाही के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खोना ने Go First रे दिवाला कार्यवाही के लिए मामला दायर किए जाने के करीब 7 महीने बाद ये फैसला लिया है.
खोना ने गुरुवार को एयरलाइन के कर्मचारियों को एक ई-मेल में कहा कि 30 नवंबर कंपनी में उनका आखिरी दिन है. वह अगस्त 2020 में सीईओ के रूप में Go First में लौटे थे.
कर्मचारियों को मेल में कही ये बात
खोना ने ई-मेल में कहा, "भारी मन से, मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि आज कंपनी के साथ मेरा आखिरी दिन है. मुझे अगस्त 2020 में एक बार फिर गो फर्स्ट के लिए काम करने का मौका मिला और आपके सक्षम और सक्रिय समर्थन से मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश की."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, वह वर्ष 2008 से वर्ष 2011 तक इस विमानन कंपनी के साथ थे.
बता दें कि Go First ने मई की शुरुआत में ही फाइनेंशियल क्राइसिस और इंजन की समस्या के चलते अपनी उड़ानों को रोक दिया था. मुख्य रूप से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन समस्याओं के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट के बीच स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही के लिए आवेदन किया था.
09:58 PM IST