Digi Yatra App में खुद को रजिस्टर करने का ये रहा प्रोसेस, हवाई सफर में ऐसे होता है इस्तेमाल, प्रिंटेड बोर्डिंग पास की नहीं पड़ती जरूरत
Digi Yatra App enrolment: डिजी यात्रा ऐप (Digi Yatra) को पैसेंजर्स को पेपरलेस और हसल-फ्री सफर का एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है.
Digi Yatra App enrolment: अगर आप दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट से सफर पर जाने वाले हैं तो आप एयरपोर्ट पर बिना लंबी लाइन में लगे चेक-इन/बोर्डिं के प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार की तरफ से एक ऐप है DigiYatra App. यह आपकी यात्रा को बेहद आसान बना देता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से Digi Yatra ऐप की ऑफिशियली शुरुआत की है. डिजी यात्रा ऐप (Digi Yatra) को पैसेंजर्स को पेपरलेस और हसल-फ्री सफर का एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है.मार्च 2023 तक हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर भी इस ऐप की मदद से सफर किया जा सकेगा.
ऐसे करें खुद को रजिस्टर
- डिजी यात्रा फाउंडेशन द्वारा डिजी यात्रा ऐप को प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) या ऐप स्टोर (आईओएस) से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें.
- डिजिलॉकर या ऑफलाइन आधार का इस्तेमाल करके अपने आइडेंटिटी प्रूफ को लिंक करें.
- संकेत मिलने पर एक सेल्फी तस्वीर लें और ऐप पर अपलोड करें.
- डिजीयात्रा ऐप (Digi Yatra App) पर अपना बोर्डिंग पास अपडेट करें और Digi Yatra ID डिपार्चर एयरपोर्ट के साथ शेयर करें.
ऐसे करें इस्तेमाल
डिजीयात्रा ई-गेट पर अपना बोर्डिंग पास स्कैन करें
कैमरे की ओर देखें और अपना चेहरा देखें
आपको टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने के लिए ई-गेट खुल जाएगा
क्या है Digi Yatra ऐप
Digi Yatra एक विकेंद्रीकृत मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म है, जो कॉस्ट इफेक्टिव भी है और प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन से जुड़े मुद्दों का भी ख्याल रखती है. डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक पैन इंडिया यूनिट और पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन है. DYF को 2019 में कंपनी अधिनियम, 2013 (Companies Act, 2013) की सेक्शन 8 के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के पास 26 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि शेष 74 प्रतिशत शेयरों के मालिक बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि में हवाई अड्डों के निजी ऑपरेटर हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 AM IST