DGCA fines: डीजीसीए ने Air India पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, सामने आई ये बड़ी वजह
DGCA fine on Air India: एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई थी.
जानें पूरा मामला.
जानें पूरा मामला.
DGCA fine on Air India: एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) पर बड़ी कार्रवाई की है.डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे पहले एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई थी.
जुर्माना लगाने के पीछे का कारण वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार किया जाना है. यात्रियों के पास वैध बोर्डिंग पास होने के बाद भी मुआवजा नहीं देने के लिए जुर्माना लगाया गया था. एयर इंडिया ने यात्रियों के वैध टिकट होने और समय पर बोर्डिंग के लिए मौजूद रहने के बावजूद बोर्डिंग मना किया था. जिसके बाद डीजीसीए ने यह फैसला लिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
DGCA ने एयरलाइन को दी ये नसीहत
इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि यह बात सामने आने के बाद जांच-पड़ताल की गई. आगे इस तरह की घटनाएं सामने न आए इसलिए डीजीसीए ने एयरलाइन को इस मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत सिस्टम लगाने की सलाह दी गई है. ऐसा नहीं करने पर डीजीसीए द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एयर इंडिया से पहले विस्तारा पर लगा था जुर्माना
एयइंडिया से पहले दो जून जून को विस्तारा पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। कंपनी पर सेफ्टी के नियम को तोड़ने का आरोप लगा था. एयरलाइन एविएशन डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविशन (DGCA) ने बताया कि जरूरी ट्रेनिंग के बिना ही विस्तारा एयरलाइंस टेक ऑफ और लैंडिंग का क्लीयरैंस ऑफिसर को दे दिया करती थी. इस वजह ससे कंपनी पर जुर्माना लगाया गया था.
02:33 PM IST