Power Stocks: इस ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 250% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
Power Stocks: क्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ग्रीन एनर्जी कंपनी को एक सोलर पावर प्रोजेक्ट (Solar Power Project) का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कुल 2.13 करोड़ रुपये का है. इस साल स्टॉक ने 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Power Stocks: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की अग्नि ग्रीन पावर (Agni Green Power) के लिए गुड न्यूज है. पावर कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ग्रीन एनर्जी कंपनी को एक सोलर पावर प्रोजेक्ट (Solar Power Project) का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कुल 2.13 करोड़ रुपये का है. इस साल स्टॉक ने 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Agni Green Power Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड को 2.13 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत सुभाश्री प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल से 10 किलोवाट की क्षमता वाले 38 ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्लांट्स के डिजाइन और इंजीनियरिंग, निर्माण या खरीद, परीक्षण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के लिए है.
ये भी पढ़ें- PSU Bank Stock में होगी तगड़ी कमाई, Q4 के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, यहां तक जाएगा भाव
Agni Green Power Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ग्रीन एनर्जी कंपनी का शेयर शुक्रवार (10 मई) को 3.46 फीसदी गिरकर 64.15 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में शेयर 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक हफ्ते में 11 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2024 में स्टॉक 150 फीसदी से ज्याद चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 84.70 है, जो इसने 8 फरवरी 2024 को बनाया है. इसका 52 वीक लो 18.35 है. ग्रीन एनर्जी कंपनी का मार्केट कैप 125.32 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:43 PM IST