Delhi Airport: दिल्ली से फ्लाइट है तो जान लें ताजा हालात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया- अबतक क्या कदम उठाए गए
Delhi Airport Congestion: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बताया कि अब एयरपोर्ट पर ओवरक्राउंडिंग को मैनेज करने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं. पिछले 24-36 घंटों में, सभी एजेंसियां सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर हर चेकपॉइंट पर भीड़ को कम करने के लिए कार्रवाई में लगा दी गई हैं.
Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर देखी जा रही भीड़ ने नेशनल हेडलाइंस बना दी हैं. पिछले कुछ दिनों से ओवरक्राउडिंग की वजह से एयरपोर्ट पर हर तरह के ऑपरेशन में रुकावटें देखी गई हैं. अब काफी ऊंचे स्तर पर इसे मैनेज करने की कोशिश की जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार इसपर काम कर रहा है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बताया कि अब एयरपोर्ट पर ओवरक्राउंडिंग को मैनेज करने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं. पिछले 24-36 घंटों में, सभी एजेंसियां सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर हर चेकपॉइंट पर भीड़ को कम करने के लिए कार्रवाई में लगा दी गई हैं. टर्मिनल 3 के एंट्री पॉइंट्स और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है. सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 4 अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें जोड़ी गई हैं; वेटिंग टाइम दिखाने वाले डिस्प्ले बोर्ड लग गए हैं. सीआईएसएफ की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि इन सभी कदमों का बेंगलुरु और मुंबई एयरपोर्ट पर भी पालन किया जाएगा. बीआईएएल में दो अतिरिक्त एक्स-रे मशीनों को आज चालू कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि घरेलू यात्रियों की संख्या कोविड से पहले के स्तर को पार कर गई है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. लोड फैक्टर 95% + को छू गया है. हवाई अड्डे के संचालक, एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलर, एटीसीओ, इमिग्रेशन, सुरक्षा सभी काम पर लगे हुए हैं, लेकिन इस उछाल के साथ बोर्ड भर में क्षमता वृद्धि की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि "भारत तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार है, और इसके साथ ही हमें सर्वश्रेष्ठ सेवा देने बनने का भी प्रयास करना चाहिए. भविष्य में बहुत कुछ किया जाएगा- हवाईअड्डों के लिए 98,000 करोड़ रुपये का मजबूत कैपेक्स पाइपलाइन में है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते दिनों हवाई यात्रियों ने विशेष रूप से दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 (टी3) सहित अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर लंबे समय तक इतंजार करने की शिकायत की है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार एयरपोर्ट की स्थिति को लेकर अपडेट दे रहा है. इसके मुताबिक, आज सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के एंट्री पॉइंट्स पर वेटिंग टाइम में गिरावट दर्ज की गई थी. दोपहर साढ़े तीन तक के अपडेट में टर्मिनल 3 के एंट्री गेट पर पर एवरेज वेटिंग टाइम 0 से 5 मिनट था और ट्रैफिक स्मूद बना हुआ था.
Terminal 3 Update at 15:31 hours.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 14, 2022
Smooth passenger movement at the entry gates at T3 with an average waiting time of 0-5 minutes.
Smart Travel Tip: travel with only one hand baggage as cabin luggage to the airport for faster processing.
मंगलवार को घरेलू एयरलाइंस ने करीब 4.12 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया था. बहुत सी एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर अपने पैसेंजर्स को सलाह दी थी कि वो अपनी फ्लाइट्स की टाइमिंग से साढ़े तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:31 PM IST