Delhi Airport के T3 टर्मिनल पर जा रहे हैं तो पढ़ लीजिए नया अपडेट, वेटिंग टाइम से जुड़ी जानकारी आई सामने
Delhi Airport Congestion: दिल्ली एयरपोर्ट पर अब लोगों को लंबी लाइन से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. ताजा अपडेट्स बताने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (IGAI) ने ट्वीट किया है.
Delhi Airport Congestion: अपने समय को बचाने और डेस्टिनेशन पर जल्द पहुंचने के लिए लोगों ने हवाई जहाज यानी कि एयरोप्लेन में सफर करना शुरू किया. कोविड के दौरान एयरलाइन इंडस्ट्री (Aviation) पर बहुत बुरी तरह से आघात हुआ लेकिन कोविड के बाद ये इंडस्ट्री तेज ग्रोथ के साथ बढ़ी. लोगों ने हवाई सफर को प्रेफर करना शुरू कर दिया है. जिसका असर ये हुआ कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) जैसे जगह पर लोगों की भीड़ उमड़ गई और चेकइन में घंटों-घंटों इंतजार करना पड़ा. हाल ही के दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों का हुजुम देखने को मिला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने भीड़ के साथ फोटो डालनी शुरू कर दी. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation) ने दिल्ली एयरपोर्ट का जायजा लिया और एयरलाइन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट के ताजा ट्वीट में ये जानकारी दी गई है कि अब टर्मिनल 3 के किसी भी गेट पर ज्यादा भीड़ नहीं है और वेटिंग टाइम भी कम लग रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट में अब नहीं है लंबी लाइन
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि सुबह 5.30 बजे टर्मिनल 3 के अपडेट के मुताबिक, टर्मिनल के सभी एंट्री गेट्स पर पैसेंजर के मूवमेंट में आराम है. यहां लोगों का औसतन वेटिंग टाइम 0-5 मिनट के बीच है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि बेहतर एक्सपीरियंस के लिए डीजी यात्रा (Digi Yatra) का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि पीक आर्स की शुरुआत और स्थिति बेहतर दिख रही है और T3 के किसी भी गेट पर 5 मिनट से ज्यादा वेटिंग नहीं है.
यहां जानिए कि टर्मिनल 3 के हर गेट पर कितना लग रहा समय
इंडिगो-एयर इंडिया ने जारी की थी ये गाइडलाइंस
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ को देखते हुए एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स को फ्लाइट के टेकऑफ के 3.5 घंटे पहले आने के लिए कहा था. इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी अपने कस्टमर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, जिसमें उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से यात्रा करने पर टेकऑफ से 3.5 घंटे पहले आने को कहा है.
Terminal 3 Update at 05:30 hours
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 14, 2022
Smooth passengers movement observed at all terminal entry gates with an average waiting time of 0-5 minutes.
Smart Travel Tip: For a Significantly faster experience at every touch point, we recommend domestic passengers to use #DigiYatra pic.twitter.com/zbR0eLLJrU
इसके साथ ही एयरलाइंस ने अपने कस्टमर्स से अपने साथ केवल एक ही केबिन बैग लाने की अपील की है, जिससे उन्हें बैगेज काउंटर पर इंतजार न करना पड़े. ऐसे में हाल-फिलहाल में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को एयर इंडिया की इन गाइडलाइंस को जान लेना चाहिए.
09:15 AM IST