इथियोपिया के विमान हादसे के बाद सरकार हुई सतर्क, देश के सभी 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करेगा DGCA
Boeing 737 Max: सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) को घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करने के लिए कहा है.
सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा, देश के सभी 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करेगा DGCA (प्रतीकात्मक तस्वीर: reuters)
सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कहा, देश के सभी 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करेगा DGCA (प्रतीकात्मक तस्वीर: reuters)
सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने इथोपिया में हुए विमान हादसे के बाद विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) को घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बोइंग 737 मैक्स विमानों की सुरक्षा जांच करने के लिए कहा है. इथोपियन एयरलाइंस द्वारा परिचालित बोइंग 737 विमान के क्रैश होने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है. इस हादसे में 157 लोग मारे गए हैं. जेट एयरवेज और स्पाइसजेट की बेड़े में 737 मैक्स विमान शामिल है.
सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर दी सुरक्षा जांच की जानकारी
प्रभु ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि उन्होंने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों को घरेलू कंपनियों द्वारा परिचालित बोइंग 737- मैक्स विमानों के 'सुरक्षा जांच' का निर्देश दिया है. प्रभु ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारे की सबसे पहली चिंता है. नागर विमानन सचिव और डीजीसीए को तुरंत उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट में कहा कि डीजीसीए विस्तृत रूप से तकनीकी मूल्यांकन कर रहा है और दुनिया भर के सुरक्षा नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है.
Directed officials of DGCA to undertake safety assessment of Boeing 737-MAX (being flown by domestic carriers). Safety of the passengers is our utmost concern. Directed Secretary and DGCA to take appropriate action immediately.
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 11, 2019
उल्लेखनीय है कि पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में हुए विमान हादसे में 180 लोगों की मौत हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन नहीं कर रही जेट एयरवेज
नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह अपने बेड़े में शामिल किसी भी बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन नहीं कर रही है. उसके पास पांच बोइंग 737 विमान हैं. जेट एयरवेज का यह बयान नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु के घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा परिचालित बोइंग विमानों की सुरक्षा जांच करने के निर्देश देने के बीच आया है . इथोपिया में रविवार को 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह आदेश जारी किया गया है. इस हादसे में 157 लोगों की मौत हुई थी.
जेट एयरवेज के पास हैं 5 बोइंग 737 मैक्स विमान
जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि उसके बेड़े में पांच बोइंग 737 मैक्स विमान हैं लेकिन वर्तमान में इनमें से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है. विमान हादसे के संदर्भ में जेट एयरवेज ने कहा कि इस मामले में कंपनी नियामक और निर्माता कंपनी (बोइंग) दोनों के साथ संपर्क में है और उनकी ओर से दिए गए सभी दिशा - निर्देशों या परामर्श का क्रियान्वयन किया जाएगा.
(इनपुट एजेंसी से)
09:21 AM IST