एविएशन सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत, DGCA ने इस साल जारी किए रिकॉर्ड 1081 कमर्शियल पायलट लाइसेंस
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने साल 2022 में कमर्शियल फ्लाइट के लिए 1,081 पायलटों को लाइसेंस जारी किए हैं. ये संख्या बीते एक दशक में किसी भी एक साल में जारी किए गए सबसे ज्यादा लाइसेंस हैं.
एविएशन सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत, DGCA ने इस साल जारी किए रिकॉर्ड 1081 कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Reuters)
एविएशन सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत, DGCA ने इस साल जारी किए रिकॉर्ड 1081 कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Reuters)
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने साल 2022 में कमर्शियल फ्लाइट के लिए 1,081 पायलटों को लाइसेंस जारी किए हैं. ये संख्या बीते एक दशक में किसी भी एक साल में जारी किए गए सबसे ज्यादा लाइसेंस हैं. आधिकारिक आंकड़ों से ये जानकारी मिली. रिकॉर्ड संख्या में ‘कमर्शियल पायलट लाइसेंस या सीपीएल’ (CPL- Commercial Pilot Licence) ऐसे वक्त जारी किए गए जब देश का सिविल एविएशन सेक्टर कोरोना वायरस महामारी के बाद अब तेज गति से रिकवर कर रहा है और डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक कोरोना से पहले वाले लेवल को छूने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.
साल 2015 में डीजीसीए ने जारी किए सिर्फ 394 कमर्शियल पायलट लाइसेंस
DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के एक सीनियर अधिकारी ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि 6 दिसंबर, 2022 तक 1081 सीपीएल यानी कमर्शियल पायलट लाइसेंस जारी किए गए हैं और अनुमान है कि साल के आखिर तक ये संख्या 1,100 के आंकड़े को भी पार कर जाएगी.
आंकड़ों के मुताबिक, ये संख्या 2011 के बाद से सबसे ज्यादा है. साल 2014 में डीजीसीए ने 896 सीपीएल जारी किए गए थे जबकि साल 2021 में ये संख्या 862 थी. डीजीसीए ने साल 2015 में 394 सीपीएल, साल 2016 में 537, साल 2017 में 552 और साल 2018 में 640 कमर्शियल पायलट लाइसेंस जारी किए थे. आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में जारी सीपीएल की संख्या 744 और साल 2020 में 578 थी.
सीपीएल के अलावा डीजीसीए ने इस साल 657 एटीपीएल भी जारी किए
TRENDING NOW
सीपीएल के लिए आवदेन कम से कम 200 घंटे की उड़ान समेत अन्य शर्तों के पूरा होने की स्थिति में किया जा सकता है. डीजीसीए 3 तरह के लाइसेंस जारी करता है, जिनमें सीपीएल, एयर ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (एटीपीएल) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) शामिल हैं. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 6 दिसंबर तक 657 एटीपीएल भी जारी किए गए हैं.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
06:19 PM IST