Akasa Air जनवरी में शुरू कर रहा इन शहरों के बीच डेली फ्लाइट, बुकिंग सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से कर सकेंगे, जानें शिड्यूल
Akasa Air new flights: बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियिल वेबसाइट akasaair.com या ऐप पर ही की जा सकती है. एयरलाइन के नेटवर्क में हैदराबाद अब 13वें डेस्टिनेशन के तौर पर शामिल हो जाएगा. इन रूट्स पर सभी नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स होंगी.
Akasa Air new flights: बीते साल अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) धीरे-धीरे अपने नेटवर्क में इजाफा कर रही है. एयरलाइन अब हैदराबाद को दो शहरों- बैंगलुरु (Bengaluru) और गोवा (Goa) को जोड़ने जा रही है. आकासा एयर आगामी 25 जनवरी से इन रूट्स पर डेली फ्लाइट (Akasa Air Hyderabad to Bengaluru flight) की शुरुआत करने जा रही है. फ्लाइट की बुकिंग शुरू है. हालांकि यह बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियिल वेबसाइट akasaair.com या ऐप पर ही की जा सकती है. एयरलाइन के नेटवर्क में हैदराबाद अब 13वें डेस्टिनेशन के तौर पर शामिल हो जाएगा. इन रूट्स पर सभी नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स होंगी.
शिड्यूल कर लें नोट
एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फ्लाइट नंबर QP 1415 बैंगलुरु से 10 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी और 11 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद पहुंच जाएगी. इसी तरह, फ्लाइट नंबर QP 1418 हैदराबाद से 16 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और 17 बजकर 25 मिनट पर बैंगलुरु पहुंचेगीय. फ्लाइट नंबर QP 1416 हैदराबाद से 12 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद से उड़ान भरेगी और 13 बजकर 45 मिनट पर गोवा पहुंच जाएगी. इसी तरह, फ्लाइट नंबर QP 1417 गोवा से 14 बजकर 20 मिनट पर उड़ान (Akasa Air new flights) भरेगी और 17 बजकर 25 मिनट पर हैदराबाद पहुंच जाएगी.
Hau! Introducing Hyderabad as our 13th destination on #TheAkasaNetwork.
— Akasa Air (@AkasaAir) January 3, 2023
Starting 25th Jan, fly daily from Hyderabad to Bengaluru and Goa! Book now, only on https://t.co/T1AycoDR3T or app.
Flight Schedule 👉 https://t.co/DNXUmRzvSm pic.twitter.com/dzacBcg2gb
बेंगलुरु-गोवा-मुंबई रूट पर 11 जनवरी से फ्लाइट होगी शुरू
एयरलाइन आगामी 11 जनवरी से बेंगलुरु-गोवा-मुंबई रूट पर भी डेली फ्लाइट (Akasa Air new flights from January 2023) शुरू करने जी रही है. हर रोज बेंगलुरु से गोवा के लिए दो फ्लाइट्स और गोवा से बेंगलुरु (Bengaluru) के लिए दो फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी, जबकि गोवा से मुंबई के लिए एक फ्लाइट (Akasa Air goa to Mumbai flights) डेली चलेगी. एयरलाइन ने इन फ्लाइट्स का शिड्यूल भी जारी कर दिया है.
गोवा-मुंबई के बीच 12 जनवरी से चलेगी फ्लाइट
TRENDING NOW
आकासा एयर (Akasa Air) मुंबई और गोवा ((Akasa Air Mumbai to Goa flight) के बीच 12 जनवरी से डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस रूट पर बुधवार को छोड़कर बाकी दिन फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. फ्लाइट नंबर QP 1394 मुंबई से 14 बजे उड़ान भरेगी और 15 बजकर 5 मिनट पर गोवा पहुंच जाएगी. इसी तरह, फ्लाइट नंबर QP 1395 गोवा से 15 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और 16 बजकर 55 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST