Akasa Air से करने वाले हैं सफर? एयरपोर्ट जाने के पहले जरूर कर लें ये काम, वरना फ्लाइट में नहीं मिलेगी एंट्री!
Akasa Air Travel Update: अकासा एयर ने बताया कि देश के कुछ एयरपोर्ट्स पर एयलाइन का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है.
Akasa Air Travel Update: हवाई यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट है. अगर आप हाल-फिलहाल में अकासा एयर (Akasa Air) से सफर कर रहे हैं, तो आपको एयरपोर्ट पहुंचने के पहले वेब चेक-इन कर लेना चाहिए, क्योंकि देश के कुछ एयरपोर्ट्स पर अकासा एयर का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है. अकासा एयर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
देश के इन एयरपोर्ट्स पर काम नहीं कर रहा सिस्टम
Akasa Air ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि देश के कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर अकासा एयर के चेक-इन सिस्टम में कुछ परेशानी आ रही है. इसमें भुवनेश्वर, गवाहाटी, कोलकाता, लखनऊ, पुणे और वाराणसी के एयरपोर्ट्स शामिल हैं.
#TravelUpdate: We are currently experiencing intermittent issues with our check-in systems at select airports – Bhubaneshwar, Guwahati, Kolkata, Lucknow, Pune and Varanasi. For a seamless travel experience, we request all passengers with immediate travel plans to check-in online…
— Akasa Air (@AkasaAir) April 2, 2024
TRENDING NOW
अकासा एयर ने पैसेंजर्स को सलाह देते हुए कहा कि बिना किसी परेशानी के ट्रैवल करने के लिए पैसेंजर्स को एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन चेक-इन कर लेना चाहिए. इसके साथ ही आखिरी समय की दिक्कतों से बचने के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने का अनुरोध किया है.
कहां करें शिकायत?
अकासा एयर ने पैसेंजर्स से कहा कि उन्हें हुई परेशानी के लिए एयरलाइन को गंभीरता से खेद है और पैसेंजर्स को आश्वस्त किया कि एयरलाइन जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही है. इसके अवाला किसी भी सहायता के लिए लोग 24x7 अकासा केयर सेंटर से +91 9606 112131 पर संपर्क कर सकते हैं.
05:06 PM IST