Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की, जानें पहला विदेशी डेस्टिनेशन
Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस की शुरुआत कर दी है. एयरलाइन ने बताया कि उसका पहला इंटरनेशनल डेस्टिनेशन दोहा, कतर के लिए होगा. मुंबई से दोहा की पहली फ्लाइट शुरू की गई है.
Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एयरलाइन की पहली फ्लाइट मुंबई से दोहा (कतर) के लिए होगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसे 3 अन्य इंटरनेशनल डेस्टिनेशन कुवैत, जेद्दा और रियाद के लिए फ्लाइट संचालन की अनुमति मिल गई है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आने वाले कुछ महीनों में एयरलाइन तेजी से अपना एक्सपैंशन करेगी.
मुंबई से दोहा जाएगी फ्लाइट
Akasa Air के अनुसार, अहमदाबाद, गोवा, वाराणसी, लखनऊ, बेंगलुरु, कोच्चि और दिल्ली जैसे अन्य घरेलू शहरों के यात्रियों के पास मुंबई के रास्ते दोहा यात्रा के लिए कई संपर्क विकल्प होंगे. अकासा घरेलू स्तर पर मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि सहित कई शहरों से विमान सेवाएं संचालित करती है.
दुनिया की टॉप-30 एयरलाइन में शामिल होने का लक्ष्य
पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक Akasa Air शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में भी है. लगभग दो साल पुरानी एयरलाइन के CEO विनय दुबे का मानना है कि भारत में हवाई किराये 'अविश्वसनीय रूप से किफायती' हैं. उन्होंने कहा कि देश के एविएशन सेक्टर में विकास की ऐसी संभावनाएं हैं, जहां Akasa Air के साथ-साथ अन्य एयरलाइन कंपनियां भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. दुबे ने अकासा एयर को मार्केट में लिस्ट करने की योजना को लेकर कहा कि हम जरूर बाजार में लिस्टेड होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक दुनिया की टॉप-30 एयरलाइन में शामिल होना है. हम भविष्य में लिस्टिंग के लिए तैयार हैं.
भारत में सबसे सस्ता है हवाई सफर
TRENDING NOW
Akasa Air ने अगस्त, 2022 में परिचालन शुरू किया था. आज इसके बेड़े में 24 विमान हैं. घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है. हवाई टिकट कीमतों के बारे में एक सवाल पर दुबे ने कहा कि भारत में कुछ सबसे सस्ते हवाई किराये हैं. भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते सिविल एविएशन बाजारों में से है. यात्रियों की संख्या बढ़ने और पहली बार यात्रा करने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए यह मूल्य की दृष्टि से सबसे संवेदनशील बाजारों में है. त्योहारों के समय किरायों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई जाती रही है.
(भाषा इनपुट के साथ)
03:29 PM IST