AIR INDIA बनेगी विश्वस्तरीय एयरलाइन, सरकार कर रही बड़ी तैयारी, होगी नई ब्रांडिंग
सरकार चार बिंदुओं- वित्तीय सहायता, नई रणनीति (महाराजा डायरेक्ट), संगठन का नया स्ट्रक्चर और गवर्नेंस सुधार और कार्यबल को मजबूत बनाने पर काम रही है.
एयर इंडिया एक मजबूत प्रतिस्पर्धी के रूप में सामने आएगी.
एयर इंडिया एक मजबूत प्रतिस्पर्धी के रूप में सामने आएगी.
देश की सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अब विश्वस्तरीय विमानन कंपनी बनेगी. एयर इंडिया में पिछले काफी समय से हिस्सेदारी की नाकाम कोशिश के बाद आखिरकार सरकार ने इसकी ब्रांडिंग नए सिरे से करने का फैसला किया है. सरकार इसके लिए चार रणनीति पर काम कर रही है. इसमें वित्तीय पैकेज देना, ब्रांड को फिर से नए रूप में स्थापित करना आदि शामिल है. नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी है.
इन रणनीति पर होगा काम
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी योजना एयर इंडिया को फिर से स्थापित करना है. हम इसकी जोरदार वापसी कराने पर काम रहे हैं. आने वाले समय में एयर इंडिया एक मजबूत प्रतिस्पर्धी के रूप में सामने आएगी. सरकार चार बिंदुओं- वित्तीय सहायता, नई रणनीति (महाराजा डायरेक्ट), संगठन का नया स्ट्रक्चर और गवर्नेंस सुधार और कार्यबल को मजबूत बनाने पर काम रही है. इसके बाद एयर इंडिया विश्वस्तरीय एयरलाइन बन जाएगी और दुनिया के एयरलाइन कंपनियों को टक्कर देगी.
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा (फोटो - रॉयटर्स)
TRENDING NOW
हिस्सेदारी बिक्री में रही नाकाम
सरकार ने एयर इंडिया को दोबारा खड़ा करने का फैसला उसके बाद लिया है जब वह इस साल मई में एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करने में नाकाम रही. सिन्हा का कहना है कि सरकार इसमें इसलिए सफल नहीं हो पाई क्योंकि निवेशक विमानन इंडस्ट्री में अनुकूल स्थिति के लिए प्रतीक्षा में रहे. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिन्हा ने कहा कि महाराजा डायरेक्ट रणनीति का संबंध एयरलाइन के विश्वस्तरीय बनाने से जुड़ी है.
वित्तीय मदद करेगी सरकार
एयर इंडिया को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि वह एयर इंडिया के बैलेंस शीट से 29000 करोड़ रुपये का कर्ज स्थानांतरित करेगी ताकि ब्याज के बढ़ते भार को 4400 करोड़ रुपये सालाना से घटाकर 2700 करोड़ रुपये सालाना पर लाया जाए. साथ ही एयर इंडिया एयरलाइन को पेशेवर तरीके से चलाने के लिए बाहर से भी लोगों को नियुक्त करेगी.
12:33 PM IST