AIR INDIA इन रूट पर शुरू करेगी 24 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स, इन शहरों के बीच होगी विमान की तैनाती
Air India additional flights: एयर इंडिया (Air India) के नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान हैं, जिनमें से 54 वर्तमान में सेवा योग्य हैं. बाकी 16 विमान 2023 की शुरुआत में धीरे-धीरे सेवा में लौट आएंगे.
Air India additional flights: प्रमुख मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के मकसद से एयर इंडिया (Air India) शनिवार से 24 अतिरिक्त घरेलू फ्लाइट्स (Air India flights) शुरू करेगी. इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्, मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi), बेंगलुरु (Bengaluru),चेन्नई सहित मेट्रो शहरों के रूट्स पर तैनात की जाएंगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, जबकि एयर इंडिया दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो नई फ्रीक्वेंसी जोड़ेगी. वहीं मुंबई-बेंगलुरु रूट और अहमदाबाद-पुणे रूट पर एक नई फ्रीक्वेंसी भी शामिल की जाएगी.
इन रूट पर एक नई फ्रीक्वेंसी
खबर के मुताबिक, एयरलाइन (Air India) ने एक बयान में कहा, अतिरिक्त 24 फ्लाइट्स (Air India additional flights) में दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के साथ-साथ मुंबई-बेंगलुरु मार्ग और अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर एक नई फ्रीक्वेंसी शामिल है.
प्रमुख महानगरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी
नेटवर्क विस्तार पर कमेंट करते हुए एयर इंडिया (Air India) के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, यह विस्तार प्रमुख महानगरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और एयर इंडिया के घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगा. पिछले छह महीनों में, एयर इंडिया विमान को सेवा में वापस करने के लिए हमारे भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है. और हमें खुशी है कि यह प्रयास अब असर कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान
एयर इंडिया (Air India) के नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान हैं, जिनमें से 54 वर्तमान में सेवा योग्य हैं. बाकी 16 विमान 2023 की शुरुआत में धीरे-धीरे सेवा में लौट आएंगे. साथ ही साथ एयर इंडिया ने मुंबई से औरंगाबाद और औरंगाबाद से मुंबई की फ्लाइट की टाइमिंग भी 20 अगस्त से रिवाइज कर दी है. अब मुंबई से सुबह 7 बजे फ्लाइट औरंगाबाद के लिए रवाना होगी. इसी तरह, औरंगाबाद से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर मुंबई के लिए फ्लाइट रवाना होगी.
04:58 PM IST