दुबई जाना हुआ और आसान, Air India ने शुरू की ये सीधी उड़ान
राष्ट्रीय विमानन कंपनी इंदौर से दुबई के बीच आज से एक सीधी उड़ान शुरू करने कर रही है. ये नॉन स्टॉप उड़ान होगी. इस उड़ान के शुरू होने से है. नागपुर, गोवा, रायपुर व अन्य आसपास के यात्रियों को भी एक बेहतर विकल्प मिलेगा. इन इलाकों से बड़ी संख्या में लोग कारोबार के सिलसिले में या घूमने के लिए दुबई जाते हैं.
आज से एयर इंडिया इस शहर से दुबई के लिए शुरु करेगा सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
आज से एयर इंडिया इस शहर से दुबई के लिए शुरु करेगा सीधी उड़ान (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय विमानन कंपनी इंदौर से दुबई के बीच आज से एक सीधी उड़ान शुरू करने कर रही है. ये नॉन स्टॉप उड़ान होगी. इस उड़ान के शुरू होने से है. नागपुर, गोवा, रायपुर व अन्य आसपास के यात्रियों को भी एक बेहतर विकल्प मिलेगा. इन इलाकों से बड़ी संख्या में लोग कारोबार के सिलसिले में या घूमने के लिए दुबई जाते हैं.
यह होगी इस उड़ान की टाइमिंग
एयर इंडिया की ओर से शुरू की जा रही यह उड़ान इंदौर से सोमवार, बुधवार व शनिवार को चलाई जाएगी. वहीं दुबई ये उड़ान मंगलवार, बुधवार व रविवार को चलाई जाएगी एयर इंडिया की इंदौर से दुबई की यह उड़ान AI903 इंदौर से शाम 4.40 पर चलेगी और दुबई शाम 7.10 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में उड़ान संख्या AI904 दुबई से रात 7.55 पर चलेगी और इंदौर रात 12.30 बजे पहुंचेगी.
एक बार में 162 लोग कर सकेंगे सफर
खबरों के अनुसार विमानन कंपनी इस रूट पर अपने विमान एयरबस A320 का प्रयोग करेगी. इस विमान में कुल 162 सीटें हैं. एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस उड़ान के शुरू होने से
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
#FlyAI : #Indore going #International today with #Maharajah. #Nonstop flight to #Dubai. #History made. pic.twitter.com/1TrYEmFDfC
— Air India (@airindiain) July 15, 2019
पर्यटन दिवस पर मिलेगा ये तोहफा
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की ओर से विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2019 पर मुम्बई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है. इस उड़ान के शुरू होने से भारत व केन्या के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
मुम्बई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान
देश के सिविल एविएशन मिनिस्टर डॉक्टर हरदीप पुरी ने एक ट्वीट के जरिए इस उड़ान को शुरू किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि मुम्बई से नैरोबी की ये उड़ान सप्ताह में 04 दिन चलाई जाएगी.
10:08 AM IST