इस फेस्टिव सीजन लॉन्च हो रही हैं ये शानदार, स्टाइलिश Bike और स्कूटर, जानें फीचर्स के बारे में
इस फेस्टीव सीजन में दोपहिया वाहन निर्माता कई ऐसे प्रोडेक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं जो पॉवरफुल तो होंगे ही साथ ही स्टाइलिश इतने कि इनकी खूबसूरती आपको आकर्षित जरूर करेगी.
अक्टूबर का महीना फेस्टिव सीजन के रूप में जाना जाता है. पितृपक्ष समाप्त होते ही देश में त्योहारों की धूम शुरू हो जाएगी. नवरात्रों के साथ दशहरा के धूमधड़ाके और फिर दीपावली की चमक. यानी कि पूरा डेढ़ महीना फुल सेलिब्रेशन के मूड़ में. इस फेस्टिव सीजन में लोग नए कामों की भी शुरूआत करते हैं. कोई नया घर खरीदता है तो कोई नया वाहन. वाहनों की बात करें तो इस फेस्टिव सीजन में दोपहिया वाहन निर्माता कई ऐसे प्रोडेक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं जो पॉवरफुल तो होंगे ही साथ ही स्टाइलिश इतने कि इनकी खूबसूरती आपको आकर्षित जरूर करेगी.
ऑटो कंपनियां इस महीने कई बाइक और स्कूटर लॉन्च करने जा रही हैं. यदि आप नया टू व्हिलर खरीदने की सोच रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार और कर लें. इस महीने कई नए स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. यहां हम आपको नई लॉन्च होने जा रही बाइक और स्कूटी के बारे में बता रहे हैं.
हीरो डेस्टिनी 125 (ड्यूट 125)
सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प इस महीने नई स्कूटी हीरो डेस्टिनी-125 लॉन्च करने जा रही है. हालांकि हीरो डुएट 125 को ही डेस्टिनी-125 नाम दिया गया है. ऑटो एक्सको के दौरान कंपनी ने डुएट 125 पेश किया था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर ऑटो बाजार में लॉन्च किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेस्टिनी-125 खासकर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें i3S यानी आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया गया है जो शानदार माइलेज दिलाएगा. i3S टेक्नोलॉजी हीरो की सभी बाइक्स में देखी गई है. i3S वह तकनीक जिसमें बाइक ऑटोमैटिक स्टार्ट या स्टॉप हो जाती है. जब बाइक न्यूट्रल गियर में होती है तो इंजन खुद से ही बंद हो जाता है. जब आप क्लच दबाएंगे इंजना दोबारा ऑटोमैटिक स्टार्ट हो जाएगा. इसके बाद आप बाइक को किसी भी गियर में ड्राइव कर सकते है. इस तकनीक से तेल बचाने में काफी मदद मिलती है.
इसका इंजन 8.7bhp की पावर के साथ 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 125 सीसी का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी का पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा. इस स्कूटर में डुअल-टोन सीट लगाई गई हैं और इसमें सिल्वर कलर के ग्रैब रेल लगे हैं. इसमें एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप, साइड-स्टैंड वार्निंग, सर्विस इंडीकेटरए एलईडी टेल लाइट और एक पास स्विच दिया गया है. सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक अब्शॉर्बल लगे हैंण्. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए स्कूटी के पहियों में ड्रम ब्रेक लगे हैं. डेस्टिनी-125 में बूट लैंप और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी है, जो सफर के दौरान आपके मोबाइल फोन को भी चार्ज रखने में मदद करेगा. स्टाइल के तौर पर रियर में बॉडी-कलर्ड व्यू मिरर्स दिया गया है.
हीरो डेस्टिनी 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा, वेस्पा और सुजुकी Burgman 125 आदि स्कूटी के साथ होगा. इसकी कीमत 55,000 रुपये के आसपास हो सकती है. इसकी कीमत 57,000 के आसपास रखी गई है.
हीरो मेस्ट्रो एज 125
ऑटो एक्स्पो में Hero Maestro Edge 125 को भी पेश किया गया था. इसे भी इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा रहा है. इस स्कूटी का डिजाइन स्पोर्टी और पुरुषों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो कि काफी दमदार होगा. इसमें कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसवी चार्जिंग सिस्टम और डिजिटल एलोंग इस्ट्रूमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.
इसकी एक्स शोरूम कीमत 55,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
टीवीएस ज्यूपिटर ग्रांड एडिशन
फेस्टीव सीजन का फायदा उठाने के लिए टीवीएस भी मैदान में कूद पड़ी है. इस सीजन में टीवीएस स्कूटी की नई जनरेशन TVS Jupiter Grande edition लेकर आ रही है. ज्यूपिटर का यह ग्रांड एडिशन कई नए फीचर्स लेकर सड़कों पर दौड़ेगा.
इसमें स्टैंडर्ड ज्यूपिटर वाला इंजन ही दिया गया है. इसमें लगा 109.7सीसी, सिंगल-सिलिंडर वाला यह इंजन 8hp की पावर और 8Nm टॉर्क जेनरेट करता है. लुक की बात करें तो ग्रांड एडिशन का लुक स्टैंडर्ड ज्यूपिटर जैसा ही है, लेकिन कुछ एक्ट्रा फीचर्स हैं. इसको एलईडी हेडलाइट के साथ उतारा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि एलईडी हेडलाइट वाला यह पहला स्कूटर होगा.
फ्यूल मीटर के लिए डिजिटल डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें ट्रिप मीटर और क्लॉक है. मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इसमें भी है. यह ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक, दोनों वेरियंट में लॉन्च किया जा रहा है. इसका माइलेज 62 किलोमीटर प्रतिलीटर बताया जा रहा है. इसकी कीमत 55,000 से 60,000 रुपये की बीच हो सकती है.
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650
स्कूटर के बाद बाइक की बात करें तो इस त्योहारी सीजन में सुजुकी एक दमदार बाइक वी-स्ट्रॉम 650 लेकर आ रही है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रखी गई है और 50,000 रुपये के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 में 645सीसी, लिक्विड-कूल्ड, फोर स्ट्रोक, 90-डिग्री, वी-ट्विन इंजन है. इसका इंजन 70 bhp की पॉवर और 66 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वी-स्ट्रॉम 650 दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड वी-स्ट्रॉम 650 और वी-स्ट्रॉम 650 XT में लॉन्च की जा रही है. इसमें टू-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल चैनल एबीए (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में प्लास्टिक हैडगार्ड्स और फ्रंट हैडर पाइप पर प्लास्टिक प्रोटेक्शन और इंजन कैस दिया गया है. ये फीचर बाइकर की बॉडी प्रोटेक्शन के लिए दिए गए हैं. ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक नहीं होते हैं और बाइक बिना फिसले और असंतुलित हुए दिशा बदल लेती है और रुक जाती है. इस फीचर से एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी आ रही है.
इस दमदार बाइक की सड़क पर मजबूत पकड़ के लिए कास्ट एल्युमीनियम पहियों के साथ ब्रिजस्टोन बेटलविंग टायर दिए गए हैं. ये पहिए और टायर स्पीड में दौरान फिसलन भरी सड़कों पर भी बाइक को स्टेबल रखेंगे, उसे फिसलने नहीं देंगे.
08:09 PM IST