₹40,000 तक का फायदा! 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी फ्री, आ गई TVS की दिवाली सेल
TVS iQube की, जो TVS Motors का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और लोगों की तरफ से इसे बेहद प्यार मिला है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की सेल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से फेस्टिव सीजन ऑफर निकाला है.
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. एक तरफ ओला इलेक्ट्रिक ने मार्केट शेयर में काफी हिस्सा लिया हुआ है लेकिन अब लगातार शिकायतों के बाद कंपनी के स्कूटर को लेकर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ, दूसरी EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं, जो बेहतरीन स्कूटर पेश करती हैं और जिनकी सोशल मीडिया पर तुलनात्मक कम शिकायतें आई हैं. हम बात कर रहे हैं TVS iQube की, जो TVS Motors का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और लोगों की तरफ से इसे बेहद प्यार मिला है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की सेल्स को बढ़ाने के उद्देश्य से फेस्टिव सीजन ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 30000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा कुछ लॉयल्टी बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं. फेस्टिव सीजन में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी के ऑफर को जरूर चेक कर सकते हैं.
₹30000 तक का कैशबैक
कंपनी की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने फेस्टिव सीजन सेल में जबरदस्त ऑफर जारी किया है. इसमें कंपनी 30000 रुपए तक का कैशबैक शामिल है. सभी वेरिएंट्स में कुछ ना कुछ कैशबैक का ऑफर रखा गया है. हालांकि इसकी समय सीमा 31 अक्टूबर 2024 तक ही है.
इन राज्य के लोगों को मिलेगा फायदा
कंपनी का कहना है कि इन ऑफर्स के जरिए अब ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 84999 रुपए में खरीद पाएंगे. इसके अलावा TVS iQube S वेरिएंट पर भी छूट का ऐलान है लेकिन कुछ चुनिंदा राज्य के लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को 6000 रुपए मे 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी फायदा मिलेगा और खास बात ये है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा.
TVS iQube ST पर लॉयल्टी बोनस
इसके अलावा, TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट पर 17300 रुपए तक का कैशबैक और 3.4 kWh पर 20,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा. वहीं TVS iQube ST वेरिएंट को जिन लोगों ने 15 जुलाई 2022 से पहले बुक किया था, उन्हें 5.1 kWh or 3.4 kWh एसटी वेरिएंट खरीदने पर 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस ऑफर भी मिल रहे हैं. कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10000 रुपए की छूट, 7999 रुपए की डाउन पेमेंट और 2399 रुपए की शुरुआती EMI का भी ऑफर मिल रहा है.
04:35 PM IST