TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iCube Electric लॉन्च, ₹1.15 लाख है कीमत, चेतक को देगा टक्कर
TVS iCube Electric: इस स्कूटर में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है.
TVS iCube Electric की बुकिंग 5000 रुपये में वेबसाइट या सीधे डीलरशिप में जाकर की जा सकती है. (जी बिजनेस)
TVS iCube Electric की बुकिंग 5000 रुपये में वेबसाइट या सीधे डीलरशिप में जाकर की जा सकती है. (जी बिजनेस)
TVS iCube Electric: टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में उतर गई है. कंपनी ने ई-स्कूटर पेश किया है. कर्नाटक में इसकी कीमत (ऑन रोड) 1.15 लाख रुपये है. इस ई-स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iCube Electric) में 4.4 केवी की इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) लगी है. यह 78 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर दौड़ सकता है.
यह स्कूटर शून्य से 40 किलोमीटर की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. इस मॉडल में टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट प्लेटफार्म है, जिसमें कई तरह की विशेषताएं मसलन जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज नेविगेशन आदि की सुविधा है. इस स्कूटर में TFT cluster और mobile app सहित टीवीएस स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म है. इसमें रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल और मैसेज अलर्ट पाने की सुविधा है. बेंगलुरु में TVS iCube Electric स्कूटर 27 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा.
स्कूटर की बुकिंग
कंपनी के मुताबिक, फिलहाल यह स्कूटर सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध है. TVS iCube Electric की बुकिंग 5000 रुपये में वेबसाइट या सीधे डीलरशिप में जाकर की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को पूरी तरह कंपनी में ही डेवलप किया गया है. बताया गया है कि इसका मोटर हाल में लॉन्च हुई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबर ही है. बता दें, बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये है. साथ ही चेतक फिलहाल बेंगलुरु (Bengaluru) और पुणे (pune) में ही उपलब्ध है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
टीवीएस ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था. फिलहाल कंपनी अब थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम कर रही है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स मार्केट में टीवीएस का बजाज के साथ कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
08:47 PM IST