Bajaj, Yamaha को टक्कर देने TVS ने उतारी Apache RTR 160 4V, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
TVS Motors ने Apache RTR 160 4V को भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपाचे की इस सीरीज में कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा है.
इस बाइक में डुअल चैनल ABS, Smart X Connect और दमदार पावर समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं.
इस बाइक में डुअल चैनल ABS, Smart X Connect और दमदार पावर समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं.
TVS Apache RTR 160 4V launched in India: देश की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी TVS Motors ने अपनी अपाचे सीरीज का नया अपडेट वर्जन Apache RTR 160 4V को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 1.34 लाख रूपए (एक्स शो रूम, तमिलनाडु) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. फिलहाल यह लाइटिंग ब्लू कलर ऑप्शन में उप्लब्ध है. इस बाइक में डुअल चैनल ABS, Smart X Connect और दमदार पावर समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं.
डुअल-चैनल ABS से लैस
टीवीएस Apache RTR 160 4V का 2024 वर्ज़न ड्यूल-चैनल ABS के साथ पेश किया गया है. इसमें तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं. इस बाइक में कंपनी ने बड़े साइज (240 मिमी) का रियर डिस्क ब्रेक दिया है, जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी ब्रेक अप्लाई करने पर स्टेबल ब्रेकिंग का मौका देता है.
TVS Apache RTR 160 में इंजन ऑप्शन
जहां तक इंजन की जाए तो इसमें 160 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. स्पोर्ट मोड में, इंजन 17.75 PS की पावर और 14.73 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अर्बन और रेन मोड में आउटपुट 15.64 PS और 14.14 एनएम है. इस वेरिंएट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है. लॉन्च हुई नई बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.
TVS Apache RTR 160 में मिलते हैं ये खास फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूजर अपने स्मार्टफ़ोन को ब्लूटूथ कनेक्ट करके, कॉलर आईडी, SMS नोटफिकेशन, नेविगेशन असिस्ट, क्रैश अलर्ट, और सर्विस बुकिंग जैसे कई फंक्शन ऑपरेट कर सकता है. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया गया है. लॉनच हुए बाइक के स्टाइल की बात की जाए तो, बाइक में डिजिटल इंटरैक्टिव स्पीडोमीटर, अग्रेसिव हैडलेम्प, Mascular डिजाइन टैंक शामिल है. सीट कवर और अलॉय व्हील्स जैसे हिस्सों पर विपरीत लाल रंगों के साथ पेश किया है. बाइक में कॉन्ट्रास्टिंग शेड में स्पोर्टी ग्राफिक्स भी हैं.
04:47 PM IST