TVS के स्कूटर की बढ़ी डिमांड! कंपनी ने इस देश में भी किया लॉन्च, जानें खूबियां और फीचर्स
TVS NEO AMI Launched in Africa: कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को अब अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में कस्टमर को 72 नए फीचर्स मिलेंगे.
TVS NEO AMI Launched in Africa: टू और थ्री व्हीलर मैन्यूफैफक्चरिंग कंपनी TVS Motors ने अपने दमदार और कम्यूट के लिए पॉपुलर स्कूटर TVS Neo AMI को भारत के बाहर एक और देश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को अब अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में कस्टमर को 72 नए फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि अभी तक ये स्कूटर भारत में मिलता था लेकिन अब इसकी डिलिवरी अफ्रीका में भी होगी. बता दें कि ये स्कूटर परफेक्ट डायमेंशन, अल्टीमेट कन्वीनियंस और इंटेलिजेंट इनोवेशन का वादा करता है.
TVS NEO AMI 125 में पावरट्रेन
इस स्कूटर में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, 3 वॉल्व, एयरकूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है. ये इंजन 7500 rpm पर 9.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 10.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर तीन कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें violet blue, ruby red और heritage black शामिल हैं.
TVS NEO AMI में मिलते हैं ये खास फीचर्स
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में राइडर को कई खास फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है. इसके अलावा सेफ्टी और कंफर्ट के हिसाब से भी स्कूटर में खास फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि ये स्कूटर किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आता है. स्कूटर में 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी है.
इन शहरों में मिलेगा स्कूटर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि अफ्रीका के Guinea, Mali, Ivory coast, Burkina Faso, Togo,Ghana, Senegal, Benin, Nigeria, DR Congo, PR Congo, Chad, Central Africa Republic और Niger के टीवीएस पार्टनर शोरूम में मिलेगा.
TVS NEO AMI का बूट स्पेस
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर में कंफर्टेबल लॉन्ग सीट मिलती है. साथ में डुअल ग्लब्स बॉक्स मिलते हैं. 21 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके अलावा ट्विन USB चार्जिंग पोर्ट्स मिलते हैं. साथ में एक्सटर्नल फ्यूल फिल का ऑप्शन मिलता है. स्कूटर में आपको ट्यूबलैस टायर मिलते हैं.
04:57 PM IST