Toyota अपने इन पॉपुलर मॉडल की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी, जानिए कितने होंगे महंगे
टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.
कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. (फोटो : PTI)
कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. (फोटो : PTI)
टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा, ‘‘हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं. इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है. लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे.’’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों में बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन फॉर्च्यूनर शामिल हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इससे पहले मारुति सुजुकी ने जनवरी में चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 10,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की बढ़ोतरी की थी. कंपनी Alto 800 से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर S-Cross तक बेचती है.
05:09 PM IST