Tata Tiago: जल्द लॉन्च होगा टियागो NRG का XT वेरिएंट, जानिए नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Tata Tiago NRG XT: टाटा मोटर्स जल्द टियागो एनआरजी का एक्सटी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी.
Tata Tiago NRG XT: टाटा मोटर्स के टियागो NRG का XT वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टियागो NRG के XT वेरिएंट का टीजर जारी किया गया, जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द टियागो NRG का XT वेरिएंट लॉन्च हो सकता है. अभी तक टाटा टियागो NRG का केवल टॉप स्पेक XZ के साथ ही पेश किया जाता है. बता दें कि पिछले साल यानी 4 अगस्त 2021 को टाटा मोटर्स ने टियागो एनआरजी लॉन्च की थी. टियागो NRG की रेगुलर टियागो से तुलना की जाए तो ये 37mm ज्यादा लंबी है.
कैसी होगी नई टियागो NRG XT
हाल ही में कंपनी की ओर से सिर्फ एक टीजर जारी किया गया है और नई कार को लेकर ज्यादा डीटेल्स अभी नहीं दी गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये नई कार XZ+ से तुलना कर सकती है. हालांकि टियागो NRG के XT वेरिएंट में कई और फीचर्स जोड़े जा सकते हैं.
मौजूदा समय में, टाटा टियागो के XT मैन्युअल की कीमत 6 लाख रुपए और XT AMT की कीमत 6.55 लाख रुपए बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि टाटा टियागो XT के फीचर्स ही टियागो NRG के XT वेरिएंट में शामिल हो सकते हैं.
TRENDING NOW
पिछले साल लॉन्च हुई थी टियागो NRG
Tiago NRG में फीचर्स की बात करें तो इसमें सुरक्षा फीचर्स डुअल-फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, फॉलो-मी लैंप शामिल हैं. बता दें, Tiago को Global NCAP टेस्ट में 4 Star Safety rating मिल चुकी है. इस कार को पहली बार भारत में अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे तीन लाख से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं.
टाटा मोटर्स का Tiago NRG कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक टियागो पर आधारित एक क्रॉसओवर कार है. इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए थे. कार के इंटीरियर और केबिन में भी अपडेट्स किया गया था. इससे नई Tata Tiago NRG का लुक बेहद स्पोर्टी नजर आता है.
10:27 AM IST