Tata Motors ने लॉन्च कर दिया इन दोनों कार iCNG AMT वेरिएंट, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Tata Motors Launched Tigor iCNG & Tiago iCNG AMT: Tiago iCNG AMT की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Tata Motors Launched Tigor iCNG & Tiago iCNG AMT: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कार Tiago और Tigor का iCNG AMT वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली CNG कार है, जो AMT वेरिएंट के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि माइलेज के मामले में भी ये कार सही है और 1 लीटर पर काफी ज्यादा माइलेज मिलने वाला है. बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी. कंपनी ने टोकन अमाउंट 21000 रुपए तय की थी और अब कंपनी ने इस कार को लॉन्च कर दिया है. यानी कि अब ग्राहकों को सीएनजी वेरिएंट में भी AMT वर्जन मिलेगा. अभी तक सीएनजी वेरिएंट लोगों को मैनुअल वेरिएंट मिलता था.
Tata Tiago iCNG AMT की कीमत
Tiago iCNG AMT की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसके अलावा Tigor iCNG AMT की शुरुआती कीमत 8.84 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.54 लाख रुपए तक जाती है.
इन दोनों कार के लॉन्चिंग पर कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कमात ने कहा कि टाटा मोटर्स पहली कंपनी है, जो ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इससे बूट स्पेस पर कोई असर नहीं पड़ता है. उन्होंने आगे बताया कि बीते 24 महीने में कंपनी ने 1.3 लाख सीएनजी व्हीकल्स को बेच दिया है.
Tiago & Tigor iCNG AMT में क्या खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली ऑटोमैटिक कार है, जो पेट्रोल इंजन जैसी परफॉर्मेंस दे रही है. इसके अलावा गियर शिफ्टिंग मूवमेंट और शिफ्ट क्वालिटी को और ज्यादा स्मूथ दिया गया है. इसके अलावा खास बात ये है कि इन दोनों कार में iCNG टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो टाटा मोटर्स की अपनी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी से बूट स्पेस बढ़ जाता है.
इसके अलावा पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट होने पर झटका महसूस नहीं होता है. ये दोनों ही कार सीएनजी पर स्टार्ट होती है, तो ऐसे में स्विच करने की दिक्कत नहीं होती. वहीं कंपनी ने कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है.
Tiago & Tigor iCNG AMT में सेफ्टी फीचर्स
थर्मल इन्सीडेंट प्रोटेक्शन
सीएनजी सिलेंडर की सेफ लोकेशन
iCNG किट में लीकेज को बचाने के लिए एडवांस मेटेरियल
लीक डिटेक्शन फीचर
Tiago & Tigor iCNG AMT में पावरट्रेन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कार में 1.2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है. इसके अलावा कंपनी इन दोनों में कुछ नए कलर भी पेश कर रही है. Tiago में Tornado Blue और Tiago NRG में Grassland Beige और Tigor में Meteor Bronze कलर मिलेगा.
03:36 PM IST