इंतजार खत्म- आ गई दमदार Tata Nexon EV Facelift 2023, जानिए ऑन रोड प्राइस, केबिन फीचर्स और माइलेज
2023 Tata Nexon EV facelift launch: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार कार के दो वेरिएंट आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट 2023 को लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत, फीचर्स, बुकिंग भी सामने आ गई है.
2023 Tata Nexon EV facelift launch: टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट 2023 को लॉन्च किया गया है.
2023 Tata Nexon EV facelift launch: टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट 2023 को लॉन्च किया गया है.
2023 Tata Nexon EV facelift launch: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार कार के दो वेरिएंट आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट 2023 को लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत, फीचर्स, बुकिंग भी सामने आ गई है. नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में बड़े अपडेट किए गए हैं. अपडेट्स के बाद कार में आपको नया लुक एंड फील मिल सकता है. कैसी है ये कार, इसकी कीमत कितनी है, कौन से फीचर्स ऐसे हैं, जो शायद आपको ये कार खरीदने पर मजबूर कर सकते हैं. आइये जानते हैं...
सबसे पहले बात डिजाइन की
नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पहले के मुकाबले थोड़ी लंबी नजर आएगी. नई नेक्सन EV को अलग एयरोडायनामिक्स वाला बम्पर और एक रंगीन फॉक्स ग्रिल मौजूद है. Tata Nexon.ev को पहली बार नई ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया गया है. डिजाइन के मामले में ये कार काफी फ्यूचरस्टिक लगती है. इनोवेशन, टेक, सेफ्टी और परफॉर्मेंस को रिडिफाइन किया गया है. कंपनी ने खुद इस कार को गेम चेंजर बताया है. स्मार्ट डिजिटल DRLs हैं. R16 एलॉय व्हील्स हैं. सबसे खास और पहली बार हिडन वाइपर दिए गए हैं.
अब ज्यादा माइलेज देगी कार
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
Tata Nexon EV की ड्राइविंग रेंज यानि माइलेज को भी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाया गया है. कंपनी इसमें मिड-रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, जो सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक की रेंज देती है. वहीं, लॉन्ग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक की रेंज देता है.
नई Nexon.ev में क्या-क्या मिलेगा?
1. LED लाइटबार के साथ लाइट्स के साथ. वेलकम और गुडबाय ग्राफिक्स.
2. A 12.3-inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
3. 10.25-inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
4. JBL साउंड सिस्टम
केबिन में क्या-क्या मिलेगा?
टाटा मोटर्स ने साफ कर दिया है कि नेक्सन ईवी से ICE वेरिएंट से पूरी तरह से अलग कर दिया है. इसमें अब एक 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन है. इसमें डेडिकेटेड ऐप सूट दिया गया है, जिसे कार को चार्ज करते वक्त मूवी देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. नेक्सॉन ईवी में अब एक नया टच पैनल और एक नया गियर सेलेक्टर दिया गया है है. नई नेक्सॉन ईवी में अब ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं. नई नेक्सॉन ईवी में रीजन मोड को स्टीयरिंग पैडल शिफ्टर्स में सेट किया गया है.
कितनी है कीमत?
Nexon.EV का प्राइस को दो सेगमेंट में रखा गया है. मीडिया रेंज में कार का प्राइस 14.74 लाख रुपए से शुरू होकर 17.84 लाख रुपए तक है. वहीं, लॉन्ग रेंज में प्राइस 18.19 लाख रुपए से 19.94 लाख रुपए के बीच है. इसके 6 वेरिएंट उतारे गए हैं, पहला Creative+, fearless, fearless+, fearless+s, empowered, empowered+ शामिल हैं.
Variant |
Mid-range |
Long-range |
Creative+ |
Rs 14.74 lakh |
- |
Fearless |
Rs 16.19 lakh |
Rs 18.19 lakh |
Fearless+ |
Rs 16.69 lakh |
Rs 18.69 lakh |
Empowered |
Rs 17.84 lakh |
- |
Empowered+ |
- |
Rs 19.94 lakh |
Nexon.ev के कैसे हैं फीचर्स?
Nexon EV facelift में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
-
वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
-
10.25-inch डिजिटल डिस्प्ले, ऑनस्क्रीन नेविगेशन
-
इलेक्ट्रिक सनरूफ
-
ऑटोमैटिक AC
-
वायरलैस फोन चार्जर
-
क्रूज कंट्रोल
-
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
-
को-ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट फीचर
सुरक्षा के लिहाज से कैसी है नेक्सॉन ईवी?
Nexon EV facelift को सेफ्टी के लिहाज से भी पावरफुल बनाया गया है.
-
6 एयरबैग (standard)
-
360-डिग्री कैमरा
-
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
-
फ्रंट पार्किंग सेंसर
-
ESC
-
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
-
ऑटोमैटिक हेडलाइट्स
-
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:36 PM IST