₹200 के पार जाएगा Maharatna PSU Stock, BUY करें; 6 महीने में 80% भागा शेयर
Maharatna PSU Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सालभर में यह शेयर 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
Maharatna PSU Stock
Maharatna PSU Stock
Maharatna PSU Stock: ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) के शेयर में गुरुवार (2 मई) को 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इंडियन ऑयल ने मंगलवार को Q4 रिजल्ट जारी किए थे. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सालभर में यह शेयर 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
IOCL: ₹200 के पार जाएगा भाव
नोमुरा (Nomura) ने महारत्न पीएसयू शेयर पर 195 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहा. इन्वेंट्री लॉस और कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन्स का दबाव अर्निंग्स पर देखने को मिला. फेवरेबल डिमांड-सप्लाई के चलते CY24 के लिए रिफाइनिंग आउटलुक बेहतर है. ग्लोबल इन्वेटरीज अच्छी स्थिति में है यह पांच साल के एवरेज लेवल से नीचे है.
Citi ने IOCL पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 195 से बढ़ाकर 205 रुपये किया है. जेपी मॉर्गन ने IOCL पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 205 से घटाकर 195 किया है. मॉर्गन स्टैनली ने 191 के टारगेट के साथ शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन ऑयल पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 195 रुपये रखा है. एंटिक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने 204 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
IOCL: क्या है Q4 नतीजे
शेयर बाजार में एक्सचेंज फाइलिंग में IOCL ने कहा कि तिमाही आधार पर मुनाफा 8063 करोड़ रुपये से घटकर 4840 करोड़ रुपये रहा. जबकि अनुमान 8000 करोड़ रुपये के मुनाफे का था. हालांकि, आय 1.94 लाख करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 1.98 लाख करोड़ रुपये रही, जोकि पिछली तिमाही में 1.99 लाख करोड़ रुपये थी.
बोर्ड मीटिंग में FY24 के लिए फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी मिली है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा. यानी शेयरहोल्डर्स को 70% डिविडेंड प्रॉफिट होगा.
IOCL Share Price History
IOCL के शेयर में गुरुवार (2 मई) को 2.6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. 30 अप्रैल 2024 को शेयर BSE पर 168.95 पर बंद हुआ था. स्टॉक की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 110 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. जबकि 6 महीने शेयर 80 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा चुका है. 2024 में अबतक शेयर 35 फीसदी के आसपास रिटर्न निकाल चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:41 PM IST