नई Nexon को भी मिली 5 स्टार-रेटिंग; Global NCAP ने बता दिया कि बड़े और बच्चों के लिए कितनी सेफ है ये कार
Tata Nexon Facelift Got 5-Star Safety Rating: नई Nexon को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. हालांकि ये Nexon के पेट्रोल वेरिएंट को मिली है. इसमें नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल नहीं है.
Tata Nexon Facelift Got 5-Star Safety Rating: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार बड़ा मुकाम हासिल किया है. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई हैं. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि नई Nexon को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. हालांकि ये Nexon के पेट्रोल वेरिएंट को मिली है. इसमें नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल नहीं है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Nexon को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं, जिसकी वजह से इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
कार क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार
बता दें कि Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है और इस कार के नए और लेटेस्ट मॉडल को कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. ये कार क्रैश टेस्ट Global NCAP के जरिए किया गया, जहां कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंट की बात करें तो यहां कार को 32.22/34 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंटेंसी में 44.52/49 प्वाइंट्स मिले हैं.
Tata does it again: Five stars for the new Nexon.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) February 14, 2024
The @TataMotors_Cars Nexon has achieved the second highest Global NCAP score for adult and child occupant safety in our #SaferCarsForIndia testing to date.
Read the full story here: https://t.co/z6BRX6iaeG#NCAP24 pic.twitter.com/EXIRGrGTwJ
Tata Nexon में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग्स
थ्री प्वाइंट्स सीटबेल्ट्स
ISOFIX
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
एमरजेंसी असिस्टेंस
ब्रेकडाउन असिस्टेंस
360 डिग्री कैमरा
ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग
फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
ऑटो डिमिंग IRVM
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
रियरव्यू कैमरा
6 लाख लोगों को पसंद आई Tata Nexon
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में अबतक 6 लाख लोगों को टाटा नेक्सॉन पसंद आ चुकी है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के कई लोग दीवाने हैं और ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. नई नेक्सॉन एसयूवी का नाम उन सेफेस्ट कारों में जुड़ गई है, जिसे सेफ्टी मामलों में 5 स्टार रेटिंग मिली है.
बीते साल सितंबर में किय था लॉन्च
कंपनी ने 14 सितंबर 2023 को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. नेक्सॉन को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए तक जाती है. माइलेज की बात करें तो 17.01 kmpl देती है जो 24.08 kmpl तक जाता है.
03:39 PM IST