आ रही है Tata की नई प्रीमियम हैचबैक Altroz, टीजर हुआ जारी, जानिए खूबियां
टाटा अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जल्द ही एक और कार उतारने जा रहा है. टाटा हैरियर के बाद यह टाटा की मोस्ट अवेटेड कार होगी.
टाटा की इस कार को अल्बट्रॉस नाम की समुद्री चिड़िया पर पड़ा है. (फोटो: टाटा मोटर्स)
टाटा की इस कार को अल्बट्रॉस नाम की समुद्री चिड़िया पर पड़ा है. (फोटो: टाटा मोटर्स)
टाटा अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जल्द ही एक और कार उतारने जा रहा है. टाटा हैरियर के बाद यह टाटा की मोस्ट अवेटेड कार होगी. कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2018 में 45X कॉन्सेप्ट नाम से पेश किया था. अब कंपनी ने इस कार का नाम रिवील किया है. टाटा अपनी इस प्रीमियम हैचबैक को Tata Altroz नाम से लॉन्च करेगी.
जेनेवा मोटर शो में होगी पेश
Tata Altroz को अगले हफ्ते जेनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा. खबरों की मानें तो टाटा इस साल की दूसरी छमाही में इस प्रीमियम हैचबैक को बाजार में उतारा जा सकता है. जानकारों के मुताबिक, टाटा की इस कार की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, ह्युंदई i20 जैसी कारों से होगी.
प्रीमियम हैचबैक को नई परिभाषा देगी Altroz
कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेजिडेंट मयंक पारेख ने कहा, 'हम अपने अपकमिंग मॉडल के नाम की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं. यह कार प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट को इंडस्ट्री दोबारा परिभाषित करेगी. टाटा अल्ट्रॉज शानदार डिजाइन, आर्किटेक्चर, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, कनेक्टिविटी, परफॉर्मेंस और स्मार्ट पैकेजिंग का शानदार मिश्रण है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समुद्री चिड़िया के नाम पर पड़ा नाम
टाटा की इस कार को अल्बट्रॉस नाम की समुद्री चिड़िया के नाम से प्रेरित होकर नाम दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, अल्बट्रॉस की तरह यह कार भी स्पीड और एफिसियेंसी से भरपूर होगी. कंपनी का दावा है Tata Altroz बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस देगी. मयंक पारेख के मुताबिक, Altroz भविष्य के डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी, बेहतरीन प्रदर्शन और स्मार्ट पैकेजिंग का मिश्रण होगी. Altroz कंपनी को नए ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है.
Call me Altroz. #UrbanCarRedefined#TataMotorsAtGIMS #GIMS2019 #ConnectingAspirations pic.twitter.com/2GuVSdvxYl
— Tata Motors (@TataMotors) February 25, 2019
कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके अलावा इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मौजूद है. कंपनी ने इसके अलावा, कोई खास फीचर्स रिवील नहीं किए हैं.
01:41 PM IST