वियतनाम में एंट्री लेने के लिए तैयार है Skoda, भारत में बने इन किट का 2024 से होगा एक्सपोर्ट
स्कोडा फॉक्सवैगन साल 2024 से भारत में बने वाहन निर्माण किट वियतनाम को निर्यात करेगा. स्कोडा की तरफ से वियतनाम को कुशाक (Skoda Kushaq) और स्लाविया (Skoda Slavia) मॉडलों को निर्यात किया जाएगा.
दिग्गज व्हीकल मैन्यूफेक्चर कंपनी स्कोडा फॉक्सवैगन (Škoda Auto Volkswagen) जल्द ही वियतनाम को वाहनों का निर्यात शुरू करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि भारत में बने वाहन निर्माण किट अगले साल से वियतनाम को निर्यात किए जाएंगे और वहां पर वाहनों का अंतिम उत्पादन किया जाएगा. इसके साल 2024 के पहले हिस्से में शुरू हो जाने की उम्मीद है. स्कोडा की तरफ से वियतनाम को कुशाक (Skoda Kushaq) और स्लाविया (Skoda Slavia) मॉडलों को निर्यात किया जाएगा.
PEC की शुरुआत
फॉक्सवैगन ने पुणे के चाकण स्थित अपने मुख्यालय में कलपुर्जा अभियान केंद्र (PEC) की शुरुआत की है. यह केंद्र 16,800 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसकी शुरुआती क्षमता 27,000 कार किट के मैन्यूफेक्चर की है. इसे बाद में बढ़ाकर 40,000 कार किट तक पहुंचाया जा सकता है. स्कोडा ऑटो के बोर्ड सदस्य (उत्पादन एवं लॉजिस्टिक) आंद्रियास दिक ने कहा, कि PEC की शुरुआत करने के साथ हम भारत और वियतनाम के बीच एक पुल बना रहे हैं और इन दो प्रमुख बाजारों के बीच तालमेल बिठाने वाला मंच स्थापित कर रहे हैं.
कब से होगा एक्सपोर्ट
स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया में निर्यात बढ़ाने की रणनीति के तहत वह अगले साल यानी 2024 से वियतनाम को वाहनों का निर्यात शुरू करेगी. दिक ने कहा कि वियतनाम के बाद दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के अन्य उभरते बाजारों को भी PEC से निर्यात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वियतनाम में कंपनी की समर्पित उत्पादन इकाई का निर्माण कार्य जारी है और इसके वर्ष 2024 के पहले हिस्से में शुरू हो जाने की उम्मीद है. स्कोडा की तरफ से वियतनाम को कुशाक और स्लाविया (Kushaq and Slavia) मॉडलों को निर्यात किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST