ये प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाली पहली ऑटो कंपनी बनी Skoda Auto Volkswagen, जानें कंपनी ने ऐसा क्या किया?
Skoda Auto Volkswagen: ये अवॉर्ड संगठन की ओर से अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए की गई लगातार पर्यावरण-अनुकूल पहलों के प्रमाण के तौर पर दिया गया है.
Skoda Auto Volkswagen: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) को भारत का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन को भारत का ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल प्लैटिनम सर्टिफिकेशन मिला है. ये पहली ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है, जिसे इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. बता दें कि इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में इस तरह का अवॉर्ड दिया जाता है, जिसकी वैल्यू काफी अहम है. ये अवॉर्ड संगठन की ओर से अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए की गई लगातार पर्यावरण-अनुकूल पहलों के प्रमाण के तौर पर दिया गया है.
ग्रीन मेंटेलिटी को बढ़ावा देने पर जोर
स्थिरता को ध्यान में रखते हुए निर्मित, पुणे के चाकन में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया का नया पार्ट्स एक्सपेडिशन सेंटर वियतनाम में असेंबली के लिए सीकेडी पार्ट्स के निर्यात की सुविधा देगा. कुछ प्रमुख पहलों में सौर ऊर्जा उत्पादन, ऊर्जा-कुशल प्रकाश व्यवस्था और उपकरण, जल संरक्षण, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हरित मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए एनीशिटिव्स शामिल हैं.
कैसे मिलता है ये अवॉर्ड?
प्रतिष्ठित इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल प्रमाणन प्राप्त करने के लिए, संगठनों को अपने कुल क्षेत्र का कम से कम 15% हरियाली के लिए समर्पित करना होगा. अपने स्थायी लक्ष्यों के अनुरूप, SAVWIPL ने परिचालन क्षेत्र की क्षमता से समझौता किए बिना अंतरिक्ष-बचत वर्टिकल गार्डन्स को एकीकृत करके इसे हासिल किया.
ग्रुप ने EV के इस्तेमाल पर किया फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए आंतरिक लॉजिस्टिक और ऑपरेशन्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल और चार्जिंग स्टेशन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है. इस उपलक्ष्य पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि इस अवॉर्ड से हम काफी खुश हैं. ग्रुप की छत्रपति संभाजीनगर फैसिलिटी में कार मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 100 फीसदी ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल होता है. जबकि पुणे के चाकन प्लांट के कुल कंज्पम्शन का 30 फीसदी ग्रीन एनर्जी में इस्तेमाल होता है.
goTOzero लक्ष्य पर ग्रुप का जोर
कंपनी ने बताया कि ये सर्टिफिकेशन स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के ‘goTOzero’ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदमों को दिखाता है. ग्रुप की कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी 2032 के अलावा, SAVWIPL ने पहले से ही अपने प्लांट पर रिन्यूएल एनर्जी सोर्स को लागू कर दिया है.
02:10 PM IST